सुहागरात के दिन मौलवी साहब को बीवी ने नहीं उतारने दिए कपड़े...पुलिस आई तो हुआ ये बड़ा खुलासा
Honeymoon: मौलवी शेख मोहम्मद मुटुम्बा ने बड़े धूमधाम से निकाह किया. निकाह के बाद वह दुल्हन को अपने घर लाया. अब वो और उनकी नई नवेली बीवी एक दूजे के हो चुके थे.
नई दिल्ली. शादी दो इंसान नहीं बल्कि दो आत्माओं के मिलन की रस्म है. विवाह के बंधन में बंधने के बाद 2 अलग-अलग लोग एक दूसरे के हो जाते हैं. वो एक दूसरे की पहचान बन जाते हैं. अलग-अलग धर्मों में विवाह के अलग-अलग रीति रिवाज है. हिंदू धर्म में पंडित जी विवाह करवाते हैं. वहीं, इस्लाम धर्म में निकाह के जरिए दो लोग इस पवित्र रिश्ते में बंधे हैं. मौलवी साहब निकाह करवाते हैं. हम यहां मौलवी साहब की बात करेंगे क्योंकि उन्होंने खुद निकाह किया और उसके बाद जो हुआ जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होगी. पूरी कहानी पढ़ेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. हो सकता है कि आप अपनी हंसी भी न रोक पाएं. पुलिस ने जब दुल्हन को पकड़ा और तलाशी ली तब सच सबके सामने आया.
यह भी पढ़ें- Viral Video: 'गदर 2' के गाने पर Kili Paul ने बहन के साथ किया शानदार डांस, वीडियो देख फैंस भी हो गए दीवाने
खबर में आगे बढ़ें उससे पहले आपको ये बता दें कि ये पूरा मामला अफ्रीका का है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हुआ क्या है. दरअसल, एक मौलवी साहब ने अपने रिश्तेदारों के कहने पर एक लड़की से निकाह करने के लिए राजी हो गए. मौलवी का नाम शेख मोहम्मद मुटुमा है. शादी के वक्त उनकी उम्र 27 साल थी. वो एक मस्जिद में मौलवी थे. निकाह में उन्होंने लड़की वालों को दहेज के रूप में दो बकरियां, एक पेटी नमक और एक कुरान की पुस्तक दी थी.
धूमधाम से निकाह
मौलवी शेख मोहम्मद मुटुम्बा ने बड़े धूमधाम से निकाह किया. निकाह के बाद वह दुल्हन को अपने घर लाया. अब वो और उनकी नई नवेली बीवी एक दूजे के हो चुके थे. दो जिस्म एक जान बन चुके थे. मौलवी साहब ने जब रात को अपनी बीवी के सामने अपना कपड़ा उतराना चाहा तो उसने रोक लिया. इनको लगा कि शायग वह शरमा रही है. इसलिए ऐसा करने से मना कर रही है. ये सिलसिला 2 हफ्तों तक चलता रहा. दो हफ्तों बाद जब मौलवी साहब सच से रूबरू हुए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
दो सप्ताह बाद क्या हुआ?
निकाह के दो सप्ताह बाद पता चला कि मौलाना शेख मोहम्मद मुटुमा को पता चलता है कि जिससे उनका निकाह हुआ है असल में वो औरत नहीं है, असल में वो मर्द है. जैसे ही ये खबर फैली तो मौलवी साहब की नौकरी भी चली गई. मौलवी साहब ने बताया कि उसे उसकी बीवी की असलियत का पता ही नहीं था. उसे लग रहा था कि वो शरमा रही है इसलिए शारीरिक संबंध नहीं बना रही है लेकिन असलियत जानकर तो पैरों तले जमीन ही निकल गई.
पुलिस ने पकड़ा तो सच आया सामने
2 हफ्तों तक को मौलाना की नई नवेली दुल्हन ने अपने आप को किसी तरह बचा लिया था लेकिन इसके बाद उसने अपने ही घर में चोरी की. इस दौरान वो पकड़ी गई. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी ली गई तो पता चला कि मौलवी साहब ने जिस पत्नी से शादी की थी असल में वह मर्द है.
पकड़े जाने के बाद मौलवी साहब की मर्द पत्नी ने बताया कि असल में उसका इरादा निकाह करके मौलवी को लूटकर भाग जाना था. शादी करने के लिए उसने अपनी आवाज बदली थी. जिस रिश्तेदार ने उसकी शादी मौलवी से करवाई थी पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- चांद की सतह पर सीना तान खड़ा है Chandrayaan-3 का लैंडर, Chandrayaan-2 ने खींची विक्रम की तस्वीर