Marriage In Train: सोशल मीडिया पर एक कपल के शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक कपल ने चलती ट्रेन में शादी रचाते हुए देखा जा रहा है. इसका वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कपल के इस शादी के वीडियो में कोई टीम टाम नहीं है न कोई सजावट न कोई व्यवस्था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चलती ट्रेन में लड़के ने सबके सामने लड़की के मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस ट्रेन में यह शादी की गई है उसमें काफी भीड़ है. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों में से कुछ लोग हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं सात हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर max_sudama_1999 नामक आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि भारत की पब्लिक यह सब करवाने में सबसे आगे है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लव मैरिज नहीं ट्रेन मैरिज कहलाएगी.