Mandsaur Drunken Teacher: मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में स्कूल के एक हिस्से में टल्ली दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि शराब के नशे में टल्ली शख्स स्कूल का टीचर है. शराब के नशे में टीचर के स्कूल पहुंचने की जानकारी के बाद स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और टीचर को डांट-फटकार लगाई. लोगों ने पूछा कि आप शराब के नशे में ऐसे हमारे बच्चों को पढ़ाएंगे, जवाब में टीचर ने कहा कि मैं स्कूल आया ही नहीं था, मुझे यहां लाया गया है, मैं तो स्कूल के बाहर खड़ा था.
दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा टीचर पहले भी जिस स्कूल में पोस्टेड था, वहां भी शराब पीकर जाता था. अब शामगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी पंत गांव के स्कूल में भी करीब 10 बार शराब पीकर आ चुका है. स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में टल्ली टीचर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. उधर, पुलिस ने आरोपी स्कूल टीचर का मेडिकल कराया है और कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की बात कही है.
ये स्कूल टीचर है, शराब पीकर स्कूल में ही लोटने लगे.
— Priya singh (@priyarajputlive) July 7, 2024
कह रहे हैं- मैं सीधा आदमी हूं, मुझे क्यों परेशान कर रहे हो ?
मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है। pic.twitter.com/Y8QZTNN6Ly
मामला खजूरी पंथ के शासकीय मिडिल स्कूल का बताया जा रहा है. शराब के नशे में टल्ली टीचर की पहचान श्याम सुंदर मेहर के रूप में हुई है. दावा किया जा रहा है कि टीचर श्याम सुंदर मेहर शुक्रवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए. गांव के लोगों ने जब टीचर को उठाकर शराब के नशे में स्कूल आने के बारे में पूछा, तो अपनी गलती मानने के बजाए, टीचर लोगों से विवाद करने लगा. बाद में किसी सवाल पर भावुक भी हो गया और कहने लगा कि आपके बच्चे हमारे बच्चे जैसे हैं. गांव के लोगों का दावा है कि स्कूल के टीचर के पास शराब की बोतल भी मिली है.
वीडियो में दिख रहा है कि जब गांव के लोगों ने टल्ली श्याम सुंदर मेहर को उठाया, तो उसने आरोप लगाया कि किसी ने उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद गांव के लोगों ने बताया कि आपने अपने कपड़े खुद फाड़े हैं. इसके बाद टल्ली टीचर बिलकुल चुप हो गया. इस मामले में शामगढ़ थाना के टीआई उदय सिंह ने बताया कि गांव के लोगों की ओऱ से शिकायत मिली है. जब उसे गांव के लोग थाना लेकर आए, तब भी वो शराब के नशे में ही था. फिलहाल उसका मेडिकल कराया गया है.
टीआई ने कहा कि मामला शासन स्तर का है, लिहाजा टीचर के खिलाफ शासकीय कार्रवाई करने का अधिकार कलेक्टर का है. उधर, मामले की जानकारी के बाद मंदसौर के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराया है. रिपोर्ट में अगर शराब की पुष्टि होती है, तो फिर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.