Crime News: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 31 साल के एक शख्स को जान पहचान के लोगों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराना भारी पड़ गया. दरअसल, झगड़ा शांत कराने पहुंचे राहुल राज नाम के शख्स का कान काट दिया गया. ये पूरा मामला सच में हैरान कर देने वाला है. इस घटना के बाद दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिए शायद ही कोई तीसरा इंसान आगे आए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित राहुल राज की अंगुली में भी चोट आई है. झगड़े के दौरान कटी उनकी कान को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में टांका लगाकर जोड़ा गया.
वट्टियूरकावु पुलिस ने 37 साल के आरोपी विवेक को आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या करने का आरोप), धारा 324 (हथियार का इस्तेमाल करके चोट पहुंचाना), धारा 294-बी(गाली देने) और धारा 341 (गलत व्यवहार) के तहत गिरफ्तार करके कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया.
पुलिस ने बताया कि विवेक की घर से आ रही झगड़े की आवाज सुनकर राहुल वहां पहुंचा. विवेक अपने दोस्त शाबु से दो लोगों से लिए कर्ज को लेकर झगड़ा कर रहा था. राहुल दोनों के झगड़े को खत्म करने की कोशिश करता है विवेक उसे रोकता है और हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शाबु ने राहुल को पीछे से पकड़ रखा था और विवेक ने चाकू से उसका कान काट दिया. शाबु फरार चल रही है. पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.
विवेक ने राहुल और अन्य दो खिलाफ उसके घर में जबरदस्ती घुसने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे घटना की आसपास के इलाकों में खूब चर्चा हो रही है. लोग इस घटना के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.