menu-icon
India Daily

म्यूजियम में कर ली 15 करोड़ की चोरी पर दीवार नहीं फांद पाया चोर, फिर जो हुआ...

चोर की पहचान 49 साल के विनोद यादव के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला है. उसके पास से मिले बैग से करीब 15 करोड़ रुपए का कीमती सामान बरामद हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
museum
Courtesy: @shobweet

Bhopal News: भोपाल के श्यामलाहिल्स स्थित राज्य संग्रहालय के बारे में तो आपने सुना ही होगा. रविवार को एक शातिर चोर ने धूम फिल्म की तर्ज पर इस म्यूजियम में चोरी करने की कोशिश की. चोर बाकायदा टिकट लेकर म्यूजियम में प्रवेश करता है और फिर वह सीढ़ियों के नीचे छिप जाता है. जब म्यूजियम बंद किया जाता है तो चोर म्यूजियम से बाहर नहीं निकलता और सीढ़ियों के नीचे ही छिपकर बैठा रहता है.

अगले दिन आराम से की चोरी

अगले दिन सोमवार को म्यूजियम बंद था. अब चोर बाहर निकलता है और छुट्टी होने के कारण म्यूजियम में आराम से चोरी करता है और सारा कीमती सामान बैग में बंटोरकर रख लेता है.

दीवार नहीं फांद पाया चोर
कीमती सामान बंटोरकर वह खुश तो बहुत होता है लेकिन अब उसके सामने म्यूजियम से बाहर निकलने के लिए 25 फीट ऊंची दीवार को फांदने की चुनौती थी. दीवार को फांदने की कोशिश में वह गिर पड़ता है. मंगलवार को जब म्यूजियम खोल गया तो चोर दीवार के पास घायल अवस्था में मिला.

बिहार का रहने वाला है चोर

चोर की पहचान 49 साल के विनोद यादव के रूप में हुई है जो ग्राम अहिमा थाना फतेहपुर तहसील बैजदा जिला गया (बिहार) का रहने वाला है. उसके पास से मिले बैग से करीब 15 करोड़ रुपए का कीमती सामान बरामद हुआ है.

मामले की जांच के लिए SIT गठित

डीसीपी जोन-तीन रियाज इकबाल ने बताया कि चोरी की सूचना पाकर श्यामलाहिल्स पुलिस मंगलवार को म्यूजियम पहुंची थी. तलाशी के दौरान एक शख्स म्यूजियम की दीवार के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला. उसके पास से म्यूजियम से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण व सिक्के व अन्य सामान मिले.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.