Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी खंभे के ऊपर लेटकर तेजी से घूम रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई हेलीकॉप्टर का पंखा घूम रहा हो. वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग उसे "असली शक्तिमान" कह रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने देखा है और शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. यहां हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है जो लोगों को हैरान कर देता है. कभी अनोखे आविष्कार दिखते हैं, तो कभी मेट्रो में झगड़े के वीडियो वायरल होते हैं. स्टंट करने वाले भी लोगों का ध्यान खींचते हैं, चाहे वो खतरनाक स्टंट हों या अजीब करतब. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सब कोई सोच में पद गया है की आखिर यह आदमी इतने ऊपर कैसे चढ़ गया. सोशल मीडिया पर यह खूब चर्चा में है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो में एक आदमी एक खंभे के टॉप पर चढ़ा है. इसके बाद वह अपने पेट के सहारे से उस पर लेट जाता है और धीरे धीरे गोल घूमने लगता है, कुछ सेकंड ही नहीं बीतते की वह तेजी से घूमने लगता है, वह खड़े लोगों को ऐसा लगता है की कोई हेलीकाप्टर आसमान में उड़ रहा हो. यह व्यू लोगों के बीच एंटरटेनमेंट बन गया है.
Finally real Shaktiman spotted bro 😭 pic.twitter.com/QlddwA2rd6
— Vishal (@VishalMalvi_) February 27, 2025
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की वीडियो कहा का है, लेकिन यह डिजिटल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होरहा है.