Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

Watch: ट्रेन की तरह मेट्रो प्लेटफॉर्म पर फंसा शख्स, Video ऐसा जो कंपा देगी रूह

Viral Video: दिल्ली मेट्रो की दहला देनी वाली घटना सामने आई है. दक्षिण दिल्ली के कुतुब मिनार मेट्रो स्टेशन स्थित ट्रैक पर एक युवक मेट्रो और ट्रैक के बीच में फंस गया.

Suraj Tiwari

Viral Video: दिल्ली मेट्रो की दहला देनी वाली घटना सामने आई है. दक्षिण दिल्ली के कुतुब मिनार मेट्रो स्टेशन स्थित ट्रैक पर एक युवक मेट्रो और ट्रैक के बीच में फंस गया. जिसके वजह से उस शख्स की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना 12 नवंबर की बताई जा रही है.

बुरी तरह ट्रैक पर फंसा शख्स

मेट्रो से लोग जब यात्रा करते हैं तो कई बार जल्दी-जल्दी में मेट्रो में प्रवेश करते हैं. इसी दौरान कई ऐसी भी घटनानएं भी हो जाती हैं जिसके वजह से लोगों को जान तक गवानी पड़ जाती है. जैसा कि एस मामले में देखा गया है. वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पीली लाइन पर एक शख्स मेट्रो और ट्रैक के बीच में फंसा हुआ नजर आ रहा है. उसको मेट्रो कर्मचारियों बहुत मश्शक्त करने के बाद उस शख्स को वहां से निकाला. जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक की हो चुकी है मौत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को एक कॉल मिली थी. उन्होंने बताया कि मेट्रो से कटे हुए शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि उस मेट्रो में फंसे शख्स को निकालने के बाद इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. हालांकि इस शख्स की अभी पहचान 22 वर्षीय सुनील नाम से हुई है. उसके दाहिने हाथ पर टैटू बना हुआ है. उसके मृतक शरीक का पोस्टमार्टम 23 नवंबर को किया गया. 

इसे भी पढे़ं- Watch: पाकिस्तान में है मुर्खों की जमात, कंधे पर गधा लादकर बस पे चढ़ा रहे लोग, Video देख रह जाएंगे हैरान