नई दिल्ली. Man Dance Viral: सोशल मीडिया परा आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो हाल ही में वायरल हुए थे. इसी तरह देश के अलग-अलग शहरों के वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो जाते हैं. गाने-बजाने के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरकता दिख रहा है. वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यहां बाहरी लोगों के आने पर है पाबंदी, गलती से भी रख दिया कदम तो हो सकती है मौत!
swatic12 नाम की एक वेरीफाइड ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसके कैपश्न में लिखा गया है मैड हो गई दीक्षित. इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं. यह वीडियो मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. इसे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. वीडियो में डांस करते शख्स ने ब्लैक इनरवीयर, डैमेज जीन्स और व्हाईट शूज पहने हुए है.
आप भी देखें वीडियो
MadHoGayi dixit pic.twitter.com/mZmbez972l
— SwatKat💃 (@swatic12) July 30, 2023
इस वीडियो में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है, जब वो हंसती है' गाने पर शख्स नाचते हुए देखा जा सकता है. प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग शख्स के डांस को देख रुक जाते हैं और जब तक वह डांस करता है तब तक उसे एकटक देखते ही रहते हैं.
इस वीडियो को 30 जुलाई को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 153.5 हजार लोग देख चुके हैं. 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इसेक अलावा 129 लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं. वीडियो देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'बारिश में मेंढक बाहर निकला है.'
यह भी पढ़ें- Viral Video: 12 लाख खर्च कर इंसान से कुत्ता बना सख्श, सड़क पर निकला तो ऐसा था दूसरे कुत्तों का रिएक्शन