मुंबई में होटल में आधी रात को शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, वीडियो में देखें भयानक मंजर
मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित मोहम्मद होटल में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ, जिसकी CCTV फुटेज वायरल हो रही है. आरोपी ने कई वार किए, लेकिन होटल स्टाफ और ग्राहकों ने पीड़ित को बचा लिया. हमले की वजह स्पष्ट नहीं है. देखें वायरल वीडियो.

Bandra Stabbing Viral Video: मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित बेहराम नगर के एक होटल में चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है. यह वारदात बुधवार और गुरुवार की रात मोहम्मद होटल में हुई. पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि होटल में बैठे एक युवक पर अचानक एक शख्स चाकू से हमला कर देता है. आरोपी ने पीड़ित पर लगातार कई वार किए, जिससे होटल में अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद होटल स्टाफ और ग्राहकों ने तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित को बचाया. इस हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 8) मनीष कंवालिया ने बताया कि नर्मलनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(2), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आगे की जांच जारी
पुलिस इस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है. यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी और पीड़ित के बीच किसी तरह की पुरानी दुश्मनी थी या हमला किसी अन्य कारण से किया गया. फिलहाल पीड़ित का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाना चाहिए. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.