Man Slicing Brick Video Viral: सोशल मीडिया पर एक मजदूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ईंट को बड़ी ही आसानी से एक साफ स्लैब में काटता है. ईंट को काटने के लिए छेनी और हथौड़े का इस्तेमाल करता है और फिर उसे एक पतले स्लैब में काट देता है. वीडियो दिलचस्प बात यह है कि ईंट के सभी टुकड़ों को यह शख्स एक समान काटता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस, वीडियो पर अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ लोग इसे उस शख्स की काबिलियत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बाप के सामने बेटे ने बनाया पैग, फिर अचानक कैमरे पर शुरू हो गई कुटाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @smartest.worker नामक इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोग इसे शख्स की काबिलियत बता रहे हैं, कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे दिखावा बता रहे हैं.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ईंटों पर ऊपर की तरफ पहले से ही एक कट लाइन मौजूद है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं बस यह सोच रहा हूं कि उसके हाथ कितने कठोर होंगे. वहीं, एक अन्य शख्स ने लिखा कि मैं इन ईंटों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मुझे यकीन है कि मैंने अपनी उंगलियां काट ली होती.
ये भी पढ़ें: Watch: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने महिला के टॉप पर दिया ऑटोग्राफ, पार्टी के दौरान का वीडियो हो रहा वायरल