सोशल मीडिया पर वीडियो डालना 21वीं सदी का सबसे बड़ा शौक बन गया है. कई बार वीडियो बनाने की यही कोशिश लोगों पर भारी भी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ है. नोएडा में SUV कार का सनरूफ खोलकर पिस्टल लहराने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. अब नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस शख्स का 30 हजार रुपये का चालान काट दिया है. इस शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार का सनरूफ खोलकर खड़ा था और उसके हाथ में पिस्टल थी. यह शख्स अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा था और दूसरे हाथ में पकड़े मोबाइल से वीडियो भी बना रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स काफी खुश नजर आ रहा था और बड़े मजे में वीडियो बना रहा था. हालांकि, यही वीडियो अब उसके गले की फांस बन गया है और उसकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
देखिए स्टंटबाजी के साथ हाथ में पिस्टल लहराता युवक !!#यूपी के #नोएडा का वायरल वीडियो !!#viralvideo @noidapolice @Uppolice #noida pic.twitter.com/hWgnp11C6y
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) August 7, 2024
मोबाइल से वीडियो बनाने वाले किसी अन्य शख्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करना शुरू कर दिया. दिल्ली नंबर की इस कार का अब भारी भरकम चालान काट दिया गया है. नोएडा पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, इस शख्स का 30 हजार रुपयो का चालान काटा गया है.
चालान के मुताबिक, इस शख्स के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत, नियमों का उल्लंघन करने, रंगीन शीशे वाली कार चलाने, नियमों का उल्लंघन करने, वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने, बिना इंश्योरेंस के कार चलाने और सीट बेल्ट न लगाने जैसे नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चालान काटा गया है.