menu-icon
India Daily

दावत में बंदर हुआ शामिल, शख्स की थाली में खाने लगा खाना; फिर अंकल ने किया कुछ ऐसा जिसे देख लोग हुए हैरान!

Man Sharing His Food With Monkey: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति और बंदर काफी प्यार से एक ही प्लेट में खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. यह क्लिप हर किसी को खूब पसंद आ रही है और खूब तारीफ कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Sharing His Food With Monkey
Courtesy: Instagram @pinkvilla

Monkey Eating Food Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज सीख दे जाती हैं तो कुछ क्लिप को देखकर मजा आ जाता है. ऐसे वीडियो अक्सर दिमाग में गहराई तक उतर जाते हैं. वहीं, अगर इंसान और जानवरों का रिश्ता के वीडियो सामने आए तो दिल पिघल जाता है.

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति और बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी प्यारा है. चलिए देखते हैं वायरल वीडियो में क्या है..

क्या है वायरल वीडियो में 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी दावत में जमीन पर बैठे खाना खा रहा होता है. तभी अचानक एक उसके पास आता है और शख्स की  प्लेट से खाना खाने लगता है. कुछ समय बाद खाना परोसने वाला शख्स बंदर वहां से भगा रहा होता है तभी जमीन पर बैठा व्यक्ति ऐसा करने से रोक देता है.  वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर शख्स के सामने बैठकर बड़े आराम में खीर खा रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @pinkvillalifestyle से शेयर किया गया है और वीडियो का कैप्शन दिया गया है, 'एक आदमी की प्लेट से खीर चुरा रहा बंदर.'

लोगों ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'वह चोरी नहीं कर रहा है, वह आदमी उसके साथ शेयर कर रहा है,' जबकि दूसरे ने कहा, 'सलाम अंकल.' एक शख्स ने कमेंट किया, 'अंकल की मेहरबानी'.