menu-icon
India Daily

'सरकारी मेहरारू चाही, दहेज हम देम', बैनर लेकर पत्नी की तलाश कर रहा है शख्स, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैनर लेकर खुद के लिए सरकारी नौकरी वाली पत्नी ढूंढ रहा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'सरकारी मेहरारू चाही, दहेज हम देम', बैनर लेकर पत्नी की तलाश कर रहा है शख्स, देखें Viral Video

Man Searching Government Job Wife: शादी के लिए सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए ये बात तो आप सब सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिए है. शायद आपका जवाब होगा नहीं लेकिन एक शख्स सरकारी नौकरी वाली पत्नी तलाश रहा है. दरअसल यह शख्स का कहना है कि मुझे सरकारी नौकरी वाली एक पत्नी चाहिए, बदले में दहेज भी मैं ही दूंगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैनर लेकर खुद के लिए पत्नी ढूंढ रहा है.

शख्स का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर पर दूल्हे का पगड़ी पहना एक शख्स हाथों में बैनर लिए सड़क पर खड़ा है. शख्स के हाथ में जो बैनर है उस पर भोजपुरी भाषा में लिखा है कि सरकारी मेहरारू चाही, दहेज हम देम. इसका मतलब है कि सरकारी नौकरी वाली पत्नी चाहिए, दहेज मैं ही दूंगा. सड़क किनारे हाथों में बैनर लेकर इस तरह से पत्नी की तलाश करने के कारण इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें: रेलवे फाटक तोड़कर फिल्मी अंदाज में कार भगा ले गया शख्स, आप भी देखें वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ChapraZila नामक आईडी से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 55 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो को एक हजार लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहा है. इस यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सरकारी दूल्हा खोजने वालों के लिए यह वीडियो एक करारा तमाचा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि दहेज मत देना, लेकर किसी और के साथ भाग जाएगी.