Ajgar Rescue Viral Video: कुछ दिनों पहले एक विशाल अजगर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शिकार के चक्कर में नहर में गिर गया था और उसकी जान भी चली गई थी. लेकिन इस बार एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना अजगर को नहर से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. अब इस बहादुर व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है.
इंस्टाग्राम यूजर विशाल (@vishalsnakesaver) ने नहर से अजगर को रेस्क्यू करने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विशाल अपनी पूरी ताकत लगाकर अजगर को पानी से बाहर खींचते हुए दिखते हैं. इस दौरान अजगर उन्हें हमला करने की कोशिश भी करता है, लेकिन विशाल ने साहसिक तरीके से उसे बचा लिया.
विशाल का दावा है कि यह अजगर लगभग 15 फीट लंबा था, जिसे उसने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया. हालांकि, कुछ यूजर्स इस अजगर की लंबाई पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को उसकी बहादुरी पर शक नहीं हो रहा.
विशाल ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज तो नहर के पानी से खींच लिया. नहर में दिखा 15 फीट का अजगर.' यह वीडियो अब तक 3 करोड़ 61 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 लाख 96 हजार से अधिक लाइक्स प्राप्त कर चुका है. पोस्ट पर 3,000 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.
वीडियो को देखकर यूजर्स विशाल की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यहां तो शेर को सवा शेर मिल गया।.' दूसरे ने कहा, 'कुछ भी बोलो, भाई के बाजुओं में दम तो है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो यह सांप ज्यादा से ज्यादा 9 फीट का ही लग रहा है' कई यूजर्स ने 'हर हर महादेव' लिखकर शख्स की हिम्मत को सलाम किया. कुछ समय पहले भी एक अजगर शिकार के पीछे नहर में गिरा था और पानी में तैर न पाने के कारण रेस्क्यू के बाद भी उसकी मौत हो गई थी. यह हादसा मैनपुरी की नहर में हुआ था.