menu-icon
India Daily

'गर्लफ्रेंड के गर्भवती होने के बाद दर्जनों महिलाओं के साथ 'वन नाइट स्टैंड' किया है, लत छूट नहीं रही', शख्स का हैरतंगेज खुलासा

एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में अपनी गंभीर स्थिति को साझा करते हुए स्वीकार किया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे बताया कि वह प्रेग्नेंट है, उसके बाद से उसने दर्जनों महिलाओं के साथ 'वन नाइट स्टैंड' किया है. उसने कहा कि महिलाओं को धोखा देने की उसकी लत बढ़ती ही जा रही है. उसने यह भी बताया कि एक दूसरी महिला ने उसे बताया कि वह भी प्रेग्नेंट है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 man said that he has become addicted to cheating girls

एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में अपनी गंभीर स्थिति को साझा करते हुए स्वीकार किया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे बताया कि वह प्रेग्नेंट है, उसके बाद से उसने दर्जनों महिलाओं के साथ 'वन नाइट स्टैंड' किया है. उसने कहा कि महिलाओं को धोखा देने की उसकी लत बढ़ती ही जा रही है. उसने यह भी बताया कि एक दूसरी महिला ने उसे बताया कि वह भी प्रेग्नेंट है.

शख्स ने बताया कि वह बहुत खुश था जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसने उसे बताया कि वह गर्भवती है. दोनों ने साथ में अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की थी और वे आगामी साल में एक साथ रहने की योजना बना रहे थे. उसने कहा कि बच्चा अप्रैल में होने वाला था लेकिन कुछ समय बाद, इस खुशखबरी के बावजूद, वह एक नाइट आउट पर गया और एक महिला से मिला, जिसके साथ वह शारीरिक संबंध बना बैठा. इस घटना ने उसे महिलाओं के प्रति अपनी लत को फिर से बढ़ा दिया और उसका ध्यान अपने रिश्ते से हटा दिया.

संख्या याद नहीं कितनी महिलाओं के साथ बनाया संबंध
शख्स ने बताया कि वह अपनी जिंदगी में कई बार नशीले पदार्थों का सेवन किया है, धूम्रपान किया है और अत्यधिक शराब पी है. उसने कहा कि जिस तरह से वह अन्य आदतों में पूरी तरह डूब जाता है, उसी तरह उसने महिलाओं के साथ वन नाइट स्टैंड करने की लत भी अपना ली थी. अब उसने पिछले कुछ महीनों में इतनी सारी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं कि वह सही संख्या भी नहीं गिन सकता है.

एक और महिला को किया प्रेग्नेंट
शख्स ने एक और महिला के बारे में बताया जो उसके एक दोस्त की भतीजी थी और फ्रांस से इंग्लिश सीखने आई थी. इस महिला के साथ भी उसका अफेयर चला और वह उसे अपने दोस्त के घर के बाहर लेकर गया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा था कि वह फुटबॉल खेलने जा रहा है, लेकिन असल में वह उस महिला के साथ समय बिता रहा था और वह महिला भी गर्भवती हो गई. शख्स ने कहा कि उसकी ये आदतें उसके परिवार को तबाह कर सकती हैं लेकिन वह चाहने से भी इस आदत को नहीं छोड़ पा रहा है.