Viral Video: आज के समय में किसी को लिफ्ट देना कभी-कभी हमें मुसीबत में डाल देता है. इसी कारण अंजान लोगों को लिफ्ट देने से हर कोई कतराता है. लेकिन कभी-कभी लिफ्ट के लिए मना करने पर सामने वाला शख्स इतना क्रोधित हो उठता कि वह उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगता है. कुछ ऐसा ही गुरुग्राम में एक लड़के के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में लड़की को लिफ्ट देना लड़की को भारी पड़ गया. रिपोर्ट की मानें तो जब एक लड़के ने लड़की को लिफ्ट देने से इंकार कर दिया तो लड़की भड़क गई और वह लड़के की कार के सीसे पर पत्थर फेंकने लगी. तना ही नहीं उसने लड़के को मारने के लिए दौड़ा भी लिया. हालांकि, इंडिया डेली अभी इस खबर की पुष्टि नहीं करता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के अनुसार ही हम आपको यह बता रहे हैं.
@bahuguna46 के एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि जब एक आदमी ने एक औरत को लिफ्ट देने से मना कर दिया तो महिला ने लड़की की बेइज्जती की और उसे मारने लगती है. कैप्शन में यूजर ने यह भी लिखा कि पुरुषों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है. और अगर आदमी ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए औरतों पर हाथ भी उठा दे तो उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया (एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक) पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यजूर्स तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- लगता है कुछ तो छुपाया जा रहा है. यह लिफ्ट के लिए नहीं था.
Video showing a woman stalking and assaulting a man after he refused to give lift to her. There is no safety,No laws to protect men. If men self defend and beat such women they are arrested for outraging modesty. @gurgaonpolice #Mentoo #ViratKohli𓃵 #INDvPAK #AtulSubhash #MeToo pic.twitter.com/YLe72m1LOy
— Saurabh Bahuguna46 (@bahuguna46) February 25, 2025
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- दफ्तरों में औरतों द्वारा पुरुषों का यौन शोषण किया जाता है. इस विषय पर पुरुषों को बोलना चाहिए. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर यही चीज एक आदमी औरत के साथ करता तो दूसरे पुरुष ही उसकी कुटाई कर देते.
कुल मिलाकर इस वीडियो ने पुरुषों की सुरक्षा पर एक बहस छेड़ दी है. इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. कोई इसे गलत बता रहा है त कोई कह रहा है कि यह पूरा वीडियो नहीं है. इसमें कुछ छिपाया जा रहा हो. पूरा मामले चाहे जो हो लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो पर क्या जवाब दिया?
यह घुटना गुरुग्राम की बताई जा रही है. ऐसे में इस वीडियो पर कमेंट करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने और अधिक जानकारी की मांग की है. गुरुग्राम पुलिस ने लिखा कि कृपया आप अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर करें. हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे. इसके जवाब में वीडियो को शेयर करने वाला यूजर रिप्लाई में एक इंस्टाग्राम वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखता है कि उसके पास इस वीडियो के अलावा और कोई सोर्स नहीं है.