Pushpa In Kolhapur Video: फिल्म पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देशभर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. यह बड़े बजट की फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आ रही है. ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म का क्रेज साफ नजर आ रहा है. पुष्पा फिल्म के रील्स, गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
इस वक्त फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन का लुक वक्त चर्चा में है. कई लोग अल्लू अर्जुन का यह लुक रिक्रिएट भी कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को पुष्पा के लुक में कोल्हापुर की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि लोग उसे देख कैसे रिएक्ट करते हैं
ये वायरल वीडियो कोल्हापुर का है. पुष्पा के वायरल लुक में शख्स कोल्हापुर की सड़कों पर घूम रहा है. कई लोग इस शख्स को देखकर हैरान रह जाते हैं. कुछ बच्चे डरे हुए दिखते हैं तो कुछ बच्चे हंसते हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो शख्स के साथ सेल्फी लेते रहे होते हैं. साथ में पुष्पा के आइकॉनिक स्टेप में तस्वीरें भी ले रहे हैं.
इस युवक का नाम रोहित घोलप है. वह एक मॉडल है. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट rohitgholap पर शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने कोल्हापुर को उसके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक नंबर' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप असली फूल से भी भारी लग रही हैं' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपको कोई नहीं हरा सकता.. आप सबसे ऊपर हैं;' चौथे यूजर ने लिखा, 'कोल्हापुर की पुष्पा' एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''काल्पनिक फिल्मों की बजाय ऐतिहासिक फिल्मों के किरदार निभाए जाते तो बेहतर होता.'