Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है जिसे देख लोग शॉक्ड रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. इस वीडियो को अबतक करोड़ों व्यूज भी मिल चुके है.
नहर में से 15 फीट अजगर को शख्स ने निकाला बाहर
वायरल वीडियो में एक शख्स 15 फीट के अजगर के साथ जानलेवा स्ंटट करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स पैरों से ही अजगर को नहर से बाहर निकाल रहा है.
Cold-Blooded Python 🐍 Catcher Goes Viral - Removes Huge Snake from River with Barehands
You'd have to be constricted by craziness to scoop it out with a small tool and your leg - and then drop it on the same bridge your standing on.
📹 IG viralsnakesaver pic.twitter.com/5xT0vwljIq
— RT_India (@RT_India_news) February 4, 2025
15 फीट के अजगर के साथ यह शख्स खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही है. जिसे देखने के लिए भारी भीड़ भी लोगों की इकट्ठी हो गई. वायरल वीडियो में एक शख्स नहर पर बने पुल की दीवार के सहारे झुक जाता है और अजगर को देखकर उसे डंडी की मदद और पैरों से खींचकर बाहर निकालता है. इसके बाद वह बिना डरे अजगर की पूंछ को हाथों में पकड़ लेता है. फिर वह खुद भी खड़ा हो जाता है और 15 फुट के अजगर को पकड़कर पुल की दीवार पर चढ़ जाता है. वहां मौजूद लोग अजगर को देख भाग जाते हैं.
वीडियो देख कांप जाएगी रूह
शख्स दोनों हाथों से खींचकर अजगर को नहर से बाहर निकाल देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो को देख घबरा गया है. लेकिन वीडियो में मौजूद शख्स के चेहरे पर जरा भी डर नहीं दिख रहा है. इस वीडियो को अबतक काफी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.