Video: शख्स ने कोर्ट में खड़ा किया AI वकील, गुस्से से लाल हुआ जज का चेहरा, केस की सुनवाई करने से कर दिया मना
Viral Video: यह कोई पहली बार नहीं है जब AI कोर्ट में विवाद की वजह बना हो. जून 2023 में दो वकीलों ने ChatGPT की मदद से एक केस में कानूनी शोध किया, लेकिन AI ने उन्हें फर्जी कानूनी मामले थमा दिए. इस वजह से दोनों वकीलों और उनकी लॉ फर्म पर कोर्ट ने $5,000 का जुर्माना लगाया था.

Viral Video: न्यूयॉर्क की एक अदालत में उस वक्त सब हैरान रह गए जब एक 74 वर्षीय शख्स जेरोम डिवाल्ड (Jerome Dewald) ने अपनी दलीलें पेश करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए डिजिटल अवतार का सहारा लिया. जेरोम पेशे से वकील नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने केस में खुद पैरवी करने का फैसला किया.
वीडियो में दिखा ‘वकील’, जज रह गए दंग
सुनवाई के दौरान जेरोम ने कोर्ट में एक वीडियो प्रस्तुत किया. वीडियो में एक युवक नीली शर्ट और बेज स्वेटर पहने नजर आया. जजों को यह व्यक्ति देखकर भ्रम हुआ और उन्होंने पूछा, "क्या यही इस केस का वकील है?"
जेरोम ने स्पष्ट किया कि यह कोई असली इंसान नहीं, बल्कि उन्होंने AI की मदद से तैयार किया गया एक डिजिटल अवतार है. उन्होंने कहा, “मैंने इसे खुद बनाया है. यह कोई असली व्यक्ति नहीं है.”
जज ने जताई नाराजगी, सुनवाई से किया इनकार
शख्स द्वारा पेश किए एआई अवतार को देखकर जज नारा जज सैली नाराज हो गईं. उन्होंने गुस्से में कहा, "अगर आपने पहले ही बताया होता कि यह एक आभासी पात्र है, तो बेहतर होता. मुझे धोखा देना बिल्कुल पसंद नहीं." इसके बाद उन्होंने वीडियो बंद करवाया और केस की सुनवाई से इनकार कर दिया.
जेरोम ने बाद में कोर्ट को एक माफीनामा लिखा, जिसमें उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा किसी को गुमराह करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि चूंकि उन्हें बोलने में कभी-कभी दिक्कत होती है—जैसे शब्दों को गड़बड़ा देना या अटक जाना—इसलिए उन्होंने सोचा कि AI अवतार उनकी बात को ज्यादा स्पष्टता से रख पाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने जैसे दिखने वाला डिजिटल अवतार बनाना चाहते थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ऐसा नहीं हो सका.
Also Read
- रायबरेली में बेकाबू घोड़े का तांडव, बिना चालक तांगा लेकर प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर लगाई दौड़, वायरल हुआ वीडियो
- प्रेमानंद महाराज का लग्जरी पोर्शे कार का मजा लेने का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया में आलोचना करने वालों से भिड़े 'भक्त'
- होम लोन नहीं भर पाया तो बंदूक लेकर बैंक लूटने पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन