Viral Video: न्यूयॉर्क की एक अदालत में उस वक्त सब हैरान रह गए जब एक 74 वर्षीय शख्स जेरोम डिवाल्ड (Jerome Dewald) ने अपनी दलीलें पेश करने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाए गए डिजिटल अवतार का सहारा लिया. जेरोम पेशे से वकील नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने केस में खुद पैरवी करने का फैसला किया.
वीडियो में दिखा ‘वकील’, जज रह गए दंग
सुनवाई के दौरान जेरोम ने कोर्ट में एक वीडियो प्रस्तुत किया. वीडियो में एक युवक नीली शर्ट और बेज स्वेटर पहने नजर आया. जजों को यह व्यक्ति देखकर भ्रम हुआ और उन्होंने पूछा, "क्या यही इस केस का वकील है?"
World’s First AI Lawyer, Gets UnPlugged In Live Court Setting.
— Brian Roemmele (@BrianRoemmele) April 10, 2025
In late March 2025, a New York appeals ourt encountered an unusual situation during a hearing or an employment dispute.
Jerome Dewald, a 74-year-old etiree representing himself in the lawsuit, had sought ermission… pic.twitter.com/E6RDmH5VOF
जेरोम ने स्पष्ट किया कि यह कोई असली इंसान नहीं, बल्कि उन्होंने AI की मदद से तैयार किया गया एक डिजिटल अवतार है. उन्होंने कहा, “मैंने इसे खुद बनाया है. यह कोई असली व्यक्ति नहीं है.”
जज ने जताई नाराजगी, सुनवाई से किया इनकार
शख्स द्वारा पेश किए एआई अवतार को देखकर जज नारा जज सैली नाराज हो गईं. उन्होंने गुस्से में कहा, "अगर आपने पहले ही बताया होता कि यह एक आभासी पात्र है, तो बेहतर होता. मुझे धोखा देना बिल्कुल पसंद नहीं." इसके बाद उन्होंने वीडियो बंद करवाया और केस की सुनवाई से इनकार कर दिया.
जेरोम ने बाद में कोर्ट को एक माफीनामा लिखा, जिसमें उन्होंने सफाई दी कि उनका इरादा किसी को गुमराह करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि चूंकि उन्हें बोलने में कभी-कभी दिक्कत होती है—जैसे शब्दों को गड़बड़ा देना या अटक जाना—इसलिए उन्होंने सोचा कि AI अवतार उनकी बात को ज्यादा स्पष्टता से रख पाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने जैसे दिखने वाला डिजिटल अवतार बनाना चाहते थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण ऐसा नहीं हो सका.