menu-icon
India Daily

'रेलमंत्री जी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद', ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठी पत्नी का फोटो शेयर कर शख्स ने कसा तंज

इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग जमकर भारतीय रेल सेवा पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार की भद्द पीट रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 4 लाख 83 हजार व्यूज और 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. रेलवे ने इस स्थिति के लिए शख्स से माफी मांगी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 man posted wife picture sitting near toilet in train and thanked Railway Minister Ashwini Vaishnav

Viral News: भारत सरकार रेल सुविधाओं को लेकर भले ही तमाम तरह के वादे करती हो लेकिन रेल में जिस तरह की सुविधाएं मिलती हैं उस बात से हर भारतवासी वाकिफ है. कभी खाने में कॉकरोच, बाल और कनखजूरा मिलता है कभी बासी भोजन. बदबूदार टॉयलेट तो हमारी ट्रेनों की पहचान बन चुकी हैं. इन हालातों को सुधरने में कितनी सदियां लगेंगी कोई नहीं जानता.

रेलवे से जुड़ा एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. @Chaotic_mind99 नाम के यूजर ने अपनी ने ट्रेन में टॉयलेट के दरवाजे के पास बैठी अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट कर लिखा, 'धन्वयवाद अश्विनी वैष्णव जी, आपकी वजह से आज मेरी पत्नी को यह विश्व स्तरीय ट्रेन सुविधा मिल रही है. मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा.'

फूटा लोगों का गुस्सा
इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग जमकर भारतीय रेल सेवा पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार की भद्द पीट रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 4 लाख 83 हजार व्यूज और 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

रेलवे ने मांगी माफी
इस तस्वीर पर बवाल मच गया और रेलवे ने इस स्थिति के लिए शख्स से माफी मांगी और उससे अपनी पीएनआर नंबर शेयर करने को कहा. वहीं एक यूजर ने इस तस्वीर को लेकर सरकार पर कमेंट कर लिखा- 'टैक्स कलेक्शन ऑल टाइम हाई'  

हालांकि कुछ लोगों ने इस तस्वीर के लिए शख्स की आलोचना भी की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इस शख्स के पास ब्लू टिक के लिए पैसे हैं लेकिन अपनी पत्नी के लिए सीट बुक करने के लिए पैसे नहीं.' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'भाई सीट के लिए पहले टिकट बुक करानी होती है.'