Boy Ordered Food In Bhandara: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स भंडारे के बीच जोमैटो से ऑर्डर करने के बाद खाना लेने आता है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक भंडारा चल रहा है, जहां कई लोग एक साथ बैठकर खाना खा रहे हैं. सब कुछ सामान्य सा चल रहा होता है, लेकिन तभी एक फूड डिलिवरी बॉय आता है. काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए लड़का डिलिवरी बॉय से ऑर्डर लेते हैं और पैसे भी देता है. इस दौरान आसपास बैठे लोग उसकी ओर देखने लगते हैं. वीडियो में यह तो नहीं बताया गया कि यह घटना कब और कहां हुई, लेकिन यह तेजी से वायरल हो गया है.
India is not for beginners , Bhandara mein Zomato se order kar dia bhai pic.twitter.com/mAditnAiGh
— Vishal (@VishalMalvi_) February 13, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है, भंडारे में जोमैटो से ऑर्डर कर दिया भाई.' इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, 'कुछ जरूरी चीज मिली नहीं होगी भंडारे में तो ऑर्डर कर दिया.' एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'भंडारे का नया कॉन्सेप्ट' वहीं, एक और यूजर ने सवाल किया, 'तो भंडारे पर गया ही क्यों?' कुछ यूजर्स ने यह भी कहा, 'खाना सही से खाना चाहिए भाई' और 'नवाबी नहीं घटनी चाहिए'.
इस वीडियो ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सच में भंडारे का खाना किसी के लिए पर्याप्त नहीं होता, या फिर कुछ लोग सिर्फ अपनी पसंद का खाना चाहते हैं।