Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. लोग रील्स के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसका जीता-जगता उदाहरण आप इस खबर में देख सकते हैं. वीडियो में एक शख्स रेलवे ट्रैक के पास रील बनाते हुए दिखाई दे रहा है.
युवक रील बनाने के चक्कर में इतना मगन है कि उसे पीछे से आती ट्रेन भी दिखाई नहीं दी. वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 70.3K से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बन गई रील pic.twitter.com/4x4zY155Le
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) March 7, 2025
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सफेद शर्ट और काला पेंट पहने एक शख्स रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा है. वहीं उसका दूसरा साथी उसका वीडियो बना रहा है. वीडियो बनाने के चक्कर में युवक अपने दोनों हाथ फैला लेता है. तभी पीछे से तेज रफ्तार से ट्रेन युवक को टक्कर मारती हुई गुजर जाती है. ट्रेन की टक्कर से युवक बुरी तरह से जख्मी होकर नीचे गिर जाता है। तभी उसके साथी ने उसे हाथ देकर वापस खड़ा किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की. एक यूजर ने लिखा, 'ये कोई हंसी-मजाक या जोक वाली वीडियो नहीं है, जितना ये खुद जिम्मेदार है इस घटना से उतना ही समाज और सोशल मीडिया भी है.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'इंस्टाग्राम वाली नकली दुनिया को प्रभावित करने के चक्कर में पूरी जनरेशन चौपट होती दिख रही है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये लोग जान को इतनी सस्ती क्यों मान लेते हैं. इनके लिए जान की कोई कीमत नहीं है.'