शख्स ने डिजिटल अरेस्ट स्कैमर को सिखाया मजेदार सबक, कुत्ते के साथ करा दी वीडियो कॉल, वायरल हुआ वीडियो

डिजिटल अरेस्ट स्कैम्स इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं, जहां धोखेबाज लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराने और पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं लेकिन एक शख्स ने ऐसे ही एक स्कैमर को ऐसा मजेदार सबक सिखाया कि वह खुद शर्मिंदा हो गया और उसने वीडियो कॉल को बीच में ही कटा दिया.

डिजिटल अरेस्ट स्कैम्स इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं, जहां धोखेबाज लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराने और पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं लेकिन एक शख्स ने ऐसे ही एक स्कैमर को ऐसा मजेदार सबक सिखाया कि वह खुद शर्मिंदा हो गया और उसने वीडियो कॉल को बीच में ही कटा दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

शख्स ने पलट दिया खेल
इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति ने स्कैमर को ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगीभर याद रखेगा. वीडियो कॉल के दौरान स्कैमर ने खुद को मुंबई के अंधेरी ईस्ट पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताते हुए शख्स से अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा. लेकिन शख्स ने डरने के बजाय एक मजेदार चाल चली. उसने अपना छोटा सा पपी (पिल्ला) उठाया और उसे कैमरे के सामने रख दिया. शख्स ने स्कैमर से कहा, “ ये लीजिए सर, आ गया मैं कैमरे के सामने.”

फोन काट कर चलता बना स्कैमर
शख्स की यह चतुराई देखकर स्कैमर की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई और फिर उसने कैमरा को घुमा दिया. लेकिन वह शख्स नहीं रुका और उसे चिढ़ाते हुए बोला, “ अरे, ये रहा मैं, अरे थानेदार, दिख रहा है? अरे नकली वर्दी...” इस पर स्कैमर शर्मिंदा हो गया और बिना कुछ बोले उसने वीडियो कॉल काट दी.

डिजिटल अरेस्ट की जगह डॉगी अरेस्ट हो गया
यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया और तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इस मजेदार पल को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे "UNO REVERSE" करार दिया, जबकि कुछ ने लिखा, "डिजिटल अरेस्ट की जगह डॉगी अरेस्ट हो गया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “वो खुद हंसा पड़ा.''