Weird Food Viral Video: अंडा भुर्जी एक ऐसा डिश है जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है. यह कम में बन जाता है और बनाने में भी बेहद आसान होता है. कई लोगों को अंडा भुर्जी इतना पसंद होता है कि वे अलग-अलग तरीके से उसे बनाकर स्वाद का मजा लेते हैं. हालांकि, कई बार एक्सपेरिमेंट के चक्कर में स्वादिष्ट अंडा भुर्जी भी बर्बाद हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर शायद आपको अंडा भुर्जी से नफरत होने लगे.
दरअसल, एक व्यक्ति फैंटा से बना अंडा भुर्जी सड़क पर बेच रहा होता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. यह क्लिप कोलकाता का बताया जा रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodandstreett नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्रेता सबसे पहले एक पूरे बोतल फैंटा को गर्म तवे में डालता है. फिर फैंटा में छह अंडे तोड़ता है और एक चुटकी नमक डालकर मिश्रण को मिलाता है. जब अंडे पकने लगते हैं तो शख्स ताजे टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया काटता है और उन्हें पैन में डाल देता है. इसके बाद डिश तैयार हो जाती है और पत्ते की थाली में परोसा जाता है. इस डिश का नाम 'ऑरेंज अंडा भुर्जी' है.
इस वीडियो ने 180 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "खैर, यह नाश्ता और ड्रिंक एक साथ बनाने का एक तरीका है." दूसरे यूजर ने लिखा, " मैंने सोचा था कि सब कुछ देख लिया लेकिन फैंटा विद अंडा, सच में."