menu-icon
India Daily

Viral Video: शख्स ने बनाई अनोखी बेड कार, नवाब शेख का जुगाड़ हुआ वायरल, फिर विवादों में फंसा क्यों फंसा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां नवाब शेख नाम के एक युवक ने अपनी रचनात्मकता से सबको हैरान कर दिया है. शेख ने एक अनोखी बेड कार बनाई, जिसमें लेटकर ड्राइविंग की जा सकती है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
media
Courtesy: x

Viral video: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नवाब शेख नाम के एक युवक ने अपनी रचनात्मकता से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने एक अनोखी बेड कार बनाई, जिसमें लेटकर ड्राइविंग की जा सकती है. इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसे 2.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. हालांकि, यह वायरल वीडियो शेख के लिए मुसीबत का कारण भी बन गया. 

नवाब शेख ने लकड़ी के पलंग को चार पहियों वाली गाड़ी में बदल दिया. उन्होंने पलंग की बॉडी में कार के टायर, मोटर और स्टीयरिंग फिट किए, साथ ही बीच में ड्राइवर सीट भी बनाई. इस अनोखी बेड कार को सड़क पर फर्राटे से दौड़ते देख लोग हैरान रह गए. राहगीरों ने रुककर इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. शेख स्कूल वैन चलाकर हर महीने 9,000 रुपये कमाते हैं, लेकिन इस कार को बनाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने तक बेच दिए. 

सोशल मीडिया पर चर्चा और मज़ेदार कमेंट्स

इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "जब पापा बोले निकल जा इस घर से, अपना बोरिया-बिस्तर लेकर!" वहीं, एक अन्य ने कहा, "ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए, वरना लोग हमें समझ नहीं पाएंगे!" एक और कमेंट ने सबको हंसाया, "पूरा इंजीनियरिंग समाज इस समय डरा हुआ है।"

वायरल वीडियो से विवाद

हालांकि, यह वायरल वीडियो शेख के लिए परेशानी का सबब बन गया. एक बांग्लादेशी चैनल ने उनका वीडियो प्रसारित किया, जिसके बाद कॉपीराइट उल्लंघन का दावा किया गया. दावेदार ने आरोप लगाया कि शेख ने उसका आइडिया चुराया है, क्योंकि उसने बांग्लादेश में भी ऐसी ही बिस्तर वाली कार बनाई थी. बाद में वीडियो को हटा दिया गया, लेकिन तब तक यह 2.4 करोड़ 
व्यूज हासिल कर चुका था. 

नवाब शेख की मेहनत और जुनून

नवाब शेख की यह रचना भारत में जुगाड़ और क्रिएटिविटी का शानदार उदाहरण है. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया, लेकिन इस विवाद ने उनकी उपलब्धि पर सवाल खड़े कर दिए. फिर भी, यह घटना भारतीय जुगाड़ की ताकत को दर्शाती है.