'प्यार मुझसे, गंदी बातें किसी और से...,' बॉयफ्रैंड की हरकतों से तंग आई ये लड़की, कर दिया कांड
हर किसी को उसका प्यार नहीं मिल सकता है. कुछ लोग रिश्तों को हमेशा से हल्के में लेते हैं, उनके लिए रिश्ते एक पड़ाव से ज्यादा कुछ नहीं होते. एक लड़की ने अपनी आपबीती कही है, जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे, कोई ऐसा, कैसे कर सकता है. लड़की अब अपने बॉयफ्रैंड को छोड़ने को लेकर नई परेशानी में फंस गई है. क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं.
कुछ लोग रिश्तों में रहकर भी उसके दायरे को नहीं मानते हैं. पार्टनर के तौर पर लोगों की उम्मीद होती है कि वे एक बार रिश्ते में आने के बाद वफादार रहेंगे लेकिन ऐसा हमेशा होता नहीं है. कुछ लोगों को बंधन नहीं पसंद होता है. ब्रिटेन की एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ है. डायना, को महज 32 साल की उम्र में ऐसा धोखा मिला है, कि वे भरोसा नहीं कर पा रही हैं कोई उनके साथ ऐसा करता है.
डायना बताती हैं, 'मेरा प्रेमी, प्यार मुझसे करता है लेकिन लस्टफुल बातें किसी ओर से करता है. वह अपने न्यूड वीडियोज और इंटीमेट तस्वीरें उन्हें भेजता है लेकिन वह हर बात से इनकार करता है. मुझे यह सब अच्छा नहीं लगता है. मेरी उम्र 32 साल है और उसकी उम्र 35 साल है. हम एक शादी में कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे. वह अपनी पत्नी के साथ बैठा था. जब उसकी वाइफ चली गई तो उसने मुझसे कहा कि चलो डांस करते हैं. डांस करने के बाद उसने मेरा फोन नंबर मांग लिया.'
'उसे गंदे मैसेज भेजना पसंद'
द संडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायना बताती हैं, 'मैं हिचक रही थी. वह शादीशुदा था लेकिन वह मुझ पर डांस के लिए प्रेशर डाल रहा था. वह रिश्ते बनाने के लिए एक होटल में रुक गया. मैं उसके साथ बीते 6 महीने से रिश्ते में हूं. उसे मुझे गंदे मैसेज और तस्वीरें भेजना पसंद है.'
चैट हिस्ट्री ने खोल दी पोल
डायना को झटका तब लगा जब उसके हाथ एक दिन डैनियल की चैट हिस्ट्री लगी. वह दूसरी लड़कियों को भी मैसेज कर रहा था. डायना बताती हैं, 'मैं उसकी इकलौती प्रेमिका नहीं था. वह दूसरी महिलाओं से भी गंदी बातें करता था. उसने वही वीडियोज कई लोगों को भेजा था, जो मुझे भेजता था. मैंने उससे कहा लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी. इसी के बाद से मैंने उस पर नजर रखनी शुरू की. मुझे लगता है कि वह परेशानी में है. मुझे पता है कि हम सिर्फ फिजिकल होने के लिए रिश्ते में हैं. वह अगर अपनी पत्नी को चीट कर सकता है तो मुझे भी कर सकता है. क्या मुझे इस रिश्ते से निकल जाना चाहिए?'
क्या मिली सलाह?
डायना को अपने इस सवाल पर गजब का जवाब मिला है. लोगों ने उससे कहा कि उसे अपना वक्त जाया नहीं करना चाहिए. वह शख्स उसकी परवाह नहीं करता है, वह सिर्फ उसके साथ फिजिकल होने के लिए है. यह एक टॉक्सिक रिश्ता साबित हो सकता है. हो सकता है उसके सेक्स का एडिक्शन हो. ऐसे में उससे छोड़कर निकल जाना ही बेहतर होगा. (डिस्क्लेमर: पात्रों के नाम गोपनीयता की वजह से छिपाए गए हैं)