menu-icon
India Daily

'कब तक धनिया भेजोगे', शख्स ने मजाकिया अंदाज में Swiggy इंस्टामार्ट से रखी डिमांड, फिर कंपनी ने जो किया...

सोशल मीडिया पर अक्सर ब्रांड्स और ग्राहकों के बीच मज़ाकिया बातचीत देखने को मिलती है. कभी-कभी ये बातचीत असल जिंदगी में भी खास बन जाती हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Man jokingly ask Swiggy Instamart
Courtesy: x

Man jokingly ask Swiggy Instamart: सोशल मीडिया पर अक्सर ब्रांड्स और ग्राहकों के बीच मज़ाकिया बातचीत देखने को मिलती है. कभी-कभी ये बातचीत असल जिंदगी में भी खास बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ स्विगी इंस्टामार्ट और एक ग्राहक के बीच हुआ, जब हल्की-फुल्की नोकझोंक ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया.

यह घटना एक्स पर वायरल हो गई, जब एक यूजर ने स्विगी इंस्टामार्ट को चुनौती देते हुए एक खास डिमांड रख दी. जिस पर यूजर्स अब चटकारे ले रहे हैं. 

मुफ्त धनिया से शुरू हुई कहानी

गोपेश खेतान नाम के एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में स्विगी इंस्टामार्ट को टैग करते हुए लिखा, "भाई @SwiggyInstamart, क्या फ्री का धनिया भेजते रहते हो? दम है तो महीने भर का राशन भेजवा के दिखाओ." इस पोस्ट के में यूजर ने अपने लगभग खाली फ्रिज की तस्वीर भी शेयर की, जिससे यह साफ लग रहा था कि वह सिर्फ मजाक कर रहा है.

स्विगी इंस्टामार्ट ने लिया मजाक को सीरियसली

स्विगी इंस्टामार्ट ने यूजर के ट्वीट को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि तुरंत जवाब देते हुए लिखा, "नोट और पेन लेकर तैयार हूं, बताओ तुम्हें क्या चाहिए." इस पर भी किसी ने नहीं सोचा था कि आगे क्या होने वाला है. खेतान को लगा कि यह बातचीत सिर्फ मनोरंजन तक सीमित रहेगी, लेकिन कुछ घंटों बाद उनके दरवाजे की घंटी बजी.

दरवाजे पर मिला एक महीने का राशन

चुनौती को गंभीरता से लेते हुए स्विगी इंस्टामार्ट ने यूजर के घर एक पैकेज भेजा। इस पैकेज में एक महीने का राशन था, जिसमें इंस्टेंट नूडल्स, ब्रेड, सूजी, नाचोस और रूह अफजा जैसी चीजें शामिल थीं. गोपेश खेतान ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मजाक-मजाक में एक महीने का राशन निकाल लिया, तुम मस्त इंसान हो @SwiggyInstamart."

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

जैसे ही इस घटना की तस्वीरें और ट्वीट्स वायरल हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा, "वाह! क्या बात है? मस्त स्कीम है." दूसरे ने चुटकी लेते हुए पूछा, "ऐसी किस्मत पाने के लिए कौन सा व्रत रखना पड़ेगा, भाई?" किसी ने ब्लिंकइट और ज़ेप्टो को टैग करते हुए कहा, "अब आपकी बारी है, आप कब फ्री राशन दे रहे हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह अपने चरम पर प्रमोशन है!"