menu-icon
India Daily

Video: जगन मोहन रेड्डी को चुनाव जीतने का दिया चैलेंज तो किसी ने बियर की बोतल से फोड़ दिया सिर

Viral Video: फेसबुक पर वीडियो के जरिए एक शक्स ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को चैलेंज किया कि 2029 के चुनाव में वो जीतकर दिखाए. इस वीडियो के बाद अगले ही दिन शख्स क ऊपर हमला हो गया. बियर की बोतल से उसका सिर फोड़ दिया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
man give open challenge on Facebook Video to Jagan Mohan Reddy to win 2029 elections someone broke h
Courtesy: Social Media

Viral Video: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. राप्ताडु विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले मोहन नामक युवक ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को 2029 के चुनाव में जीतने की खुली चुनौती दी थी. वीडियो में मोहन ने कहा, “जगन मोहन रेड्डी, अगर आपमें हिम्मत है तो 2029 में जीत कर दिखाइए.”

वीडियो पोस्ट करने के अगले ही दिन हमला

फेसबुक वीडियो वायरल होने के ठीक अगले दिन मोहन पर हमला किया गया. यह घटना हिंदुपुर के लक्ष्मी बार में हुई, जहां दो अज्ञात लोगों ने मोहन को घेर लिया और बीयर की बोतल से उसके सिर पर वार किया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर गाली-गलौच करते हुए कह रहे हैं, “जगन के बारे में ऐसा बोलोगे?” और लगातार उस पर हमला करते हैं.

बार में हुई मारपीट, आरोपी अब तक अज्ञात

घटना के समय मोहन खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आया, लेकिन दोनों हमलावरों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा. अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

जगन की पत्नी पर भी हुई टिप्पणी, टीडीपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

इस घटना से कुछ दिन पहले, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के कुछ सदस्यों को वाई.एस. भरती रेड्डी, जो कि जगन मोहन रेड्डी की पत्नी हैं, के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह घटनाएं बताती हैं कि राज्य की राजनीति में व्यक्तिगत हमलों और सोशल मीडिया की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है.