menu-icon
India Daily

अब बर्गर किंग के बर्गर में निकली फफूंद, बवाल मचा तो कंपनी ने दिया जवाब

एक ग्राहक ने जोमैटो से बर्गर किंग से बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का ऑर्डर किया था, जैसे ही उसने बर्गर को खाना चाहा अचानक से उसकी नजर बर्गर के फफूंद पर पड़ गई. बर्गर में फफूंद देखकर उसके होश उड़ गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
burger king
Courtesy: @YamanDev

कभी आइसक्रीम में कटी हुई उंगली, कभी डोसा में कॉकरोच और बाल... और अब बर्गर में फफूंद. भारत के तमाम फूड स्टॉल और रेस्ट्रोरेंट्स में खाने में अशुद्धता के मामले चिंतित करने वाले हैं. ताजा मामले में एक ग्राहक ने जोमैटो से बर्गर किंग से बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का ऑर्डर किया था, जैसे ही उसने बर्गर को खाना चाहा अचानक से उसकी नजर बर्गर के फफूंद पर पड़ गई. बर्गर में फफूंद देखकर उसके होश उड़ गए.

फिर क्या था उसने तुरंत उसका फोटो खींचकर बर्गर किंग और जोमैटो को टैक करते हुए उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यमन देव शर्मा नामक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने जोमैटो के जरिए बर्गर किंग से बर्गर ऑर्डर किया था. फ्रेंच फ्राइज खाने के बाद, मैंने बर्गर खोला (वेज हूपर), और आज मुझे पता चला कि उन्होंने एक नया फ्लेवर लॉन्च किया है जिसमें बर्गर बन के साथ फफूंद फ्री आती है.'

शर्मा ने जो फोटो पोस्ट किया है उसमें आधे खाए हुए बर्गर के एक किनारे पर फफूंद लगी हुई नजर आ रही है.

जोमैटो ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर तुरंत जोमैटो का ध्यान गया. जोमैटो ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह चौंकाने वाला है. आपको जो अनुभव हुआ उसके लिए हम माफी मांगते हैं. हम मामले की जांच करेंगे. हमारी टीम का एक सदस्य आपसे जरूर संपर्क करेगा. कृपया हमसे अपना नंबर साझा करें.'

बर्गर किंग ने भी दिया जवाब

इस पोस्ट पर बर्गर किंग ने भी जवाब दिया है. कंपनी ने कहा, 'हाय यमन, हमारा ऐसा अनुभव प्रदान करने का कभी इरादा नहीं है. क्या आप कृपया हमें अपना संपर्क नंबर, स्टोर स्थान, ऑर्डर आईडी और ईमेल आईडी मैसेज कर सकते हैं ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें. निश्चिंत रहें हम इसकी पूरी जांच करेंगे.'