Swiggy Instamart Viral News: स्विगी इंस्टामार्ट और कस्टमर के बीच एक दिलचस्प बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, एक्स यूजर गोपेश खेतान ने स्विगी इंस्टामार्ट को टैग करते हुए मजाक में शर्त रखी. हैरानी तब हुई जब स्विगी इंस्टामार्ट ने शख्स की शर्त का पूरा किया.
एक्स यूजर गोपेश खेतान ने स्विगी इंस्टामार्ट को टैग करते हुए कहा कि बस ऑर्डर पर फ्री धनिया भेजते रहते हैं. इसके बाद वह स्विगी इंस्टामार्ट को चुनौती देता है कि अगर दम है तो महीने भर का राशन भेजकर दिखाओ.
गोपेश ने पोस्ट शेयर करते हुए लगभग खाली फ्रिज की फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, 'भाई @SwiggyInstamart क्या फ्री का धनिया भेजते रहते हो, दम है तो महीने भर का राशन भेजवा के दिखाओ.' इसके बाद स्विगी इंस्टामार्ट ने पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए कहा, 'नोट और पेन लेकर तैयार हूं, बताओ क्या चाहिए.'
Bhai @SwiggyInstamart kya free ka dhaniya bhejte rehte ho, dum hai toh mahine bhar ka ration bhejwa ke dikhao😏 pic.twitter.com/WpNo3rzHTE
— Gopesh Khetan🧂 (@GopeshKhetan) March 19, 2025
उस यूजर को बिल्कुल यकीन नहीं हुआ है कि यह सब सच है. लेकिन बाद में गोपेश के घर पूरे महीने के सामान से भरी एक डिलीवरी आई. बाकी सामान के साथ डिलीवरी में नाचोस, एक पाव रोटी, इंस्टेंट नूडल्स और यहां तक कि रूह अफजा की एक बोतल भी शामिल थी.
Mazak Mazak mein ek mahine ka ration nikalwa liya, tum mast insaan ho @SwiggyInstamart 😭❤️ https://t.co/XGj0SabT1V pic.twitter.com/HaTv8RX1sc
— Gopesh Khetan🧂 (@GopeshKhetan) March 19, 2025
गोपेश ने सामान फ्रिज में भरते हुए एक फोटो अपलोड की. साथ में कैप्शन में लिखा, 'मजाक मजाक में एक महीने का राशन निकाल लिया, तुम मस्त इंसान हो @SwiggyInstamart . गोपेश और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे बहुत सारे व्यूज और कमेंट मिले हैं.