menu-icon
India Daily
share--v1

'भट्टी बंद हो गई, शराब भिजवा दो...', शराबी ने सीधे सांसद को ही कर दिया फोन

बरेली से सांसद चुने गए छत्रपाल गंगवार से उनके ही क्षेत्र के एक शख्स ने फोन कर उनसे दारू की मांग की. शख्स ने कहा, सर 10 बजे ही भट्टी बंद कर दी गई. उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए. वह आगे कहता है कि दारू की जरूरत है. यही नहीं वह उनसे कहता है कि सर आप हमारा नंबर सेव कर लीजिए कोई काम हो तो...

auth-image
India Daily Live
BJP MP Chhatrapal Gangwar
Courtesy: PTI

Viral News: बरेली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले तो उनकी संसद में शपथ ही हंगामे का कारण बन गई. संसद में शपथ लेने के साथ ही उन्होंने जह हिंदू राष्ट्र का नारा लगा दिया जिस पर जमकर हंगामा हुआ. अब उनसे जुड़ा एक और विवाद सामने आया है. हालांकि जब आपको पूरे विवाद समझ में आएगा तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

हुआ यूं कि सांसद साहब से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें एक शख्स उनसे शराब की डिमांड कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.

युवक ने किया दारू के लिए फोन
ऑडियो में एक शख्स सांसद छत्रपाल गंगवार को देर रात फोन करता है और कहता है, 'शराब की भट्टी 10 बजे से पहले ही बंद हो गई.' युवक कहता है, 'हैलो सर नमस्कार, छत्रपाल जी बोल रहे हैं...मैं बरेली के भोजीपुरा से अशर्फीलाल गंगवार बात कर रहा हूं. भट्टी 10 बजे से पहले ही बंद हो गई.' इस पर सांसद छत्रपाल गंगवार कहते हैं- मैं समझा नहीं आपकी बात...

पढ़ें शख्स और सांसद छत्रपाल गंगवार की पूरी बातचीत

शख्स- सर भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई. अब शराब नहीं मिल रही है. शराब चाहिए.

सांसद- भट्टी बंद हो गई. ठीक हैं मैं दिल्ली से शराब भिजवाता हूं.

शख्स- दिल्ली से भिजवाओगे. दिल्ली से रहने दो भोजीपुरा से भिजवा दो.

सांसद- हां मैं दिल्ली मैं बैठा हूं तो दिल्ली से ही भिजवाऊंगा.

शख्स- चलो कोई बात नहीं

सांसद- कहां के रहने वाले हो

शख्स- भोजपुरा गांव पीपलसाना. आप हमारा नंबर सेव कर लो कभी जरूरत पड़ जाए.

सांसद जी को आया गुस्सा, फिर दिखाए तेवर
शख्स के इतना कहने पर ही सांसद जी का पारा हाई हो गया और फिर उन्होंने शख्स को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, 'तुम्हारा नंबर क्यों सेव कर लें. दारू के इंतजाम के लिए. तुम अभी पहचान नहीं पाए मुझे, थोड़ी पहचान कर लो, गलतफहमी में मत रहना. अपने दिमाग से गलतफहमी निकाल देना. तुम दारू की बात कर रहे हो मैंने कितने लोगों के घर तक छुड़वा दिए. तुमने मुझे अभी पहचाना नहीं है. पहले पहचान जाओ फिर बात करना.'

नोट- इंडिया डेली लाइव इस ऑडियो क्लिप की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो को आधार मानते हुए यह खबर बनाई गई है.