आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने हैवानियत की इंतहा पार कर दी है. इस हमले का CCTV फुटेज देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. आपने कभी ऐसा खतरनाक वीडियो नहीं देखा होगा. एक शख्स ने चापड़ से बीच सड़क, कई लोगों के सामने एक शख्स पर इतने चापड़ बरसाए कि उसका हाथ कटकर अलग हो गया, खून निकला और वहीं दम तोड़ दिया. यह सब बीच सड़क पर हुआ है.
लोग बुजदिलों की तरत पूरे हादसे को देखते नजर आए. मारा गया शख्स पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP का सदस्य है. पलनाडु की व्यस्त गली में हुई इस हत्या पर हर कोई हैरान है. हत्या इतने क्रूर तरीके से हुई है कि आपकी रूह कांप जाएगी. शख्स चापड़ लेकर आता है, लगातार हमले बोलता है, कुछ ही देर में पीड़ित शख्स का शरीर शांत पड़ जाता है.
मारे गए शख्स का नाम शेख राशिद है. वह YSRCP KS युवा मोर्चा का सदस्य था. बीच सड़क, हैवान ने उसका हाथ काट डाला है. लोगों ने इस दौरान उसके वीडियो तो बनाए लेकिन मदद के लिए कोई पास नहीं आया. वीडियो में कटा हाथ सड़क पर पड़ा नजर आ रहा है.
YSRCP ने हमले का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लिखा गया है, 'जिलानी, टीडीपा का गुंडा है. इस हैवान ने YSRCP सदस्य राशिद की पलनाडु में हत्या कर दी है. इलाज के दौरान राशिद ने दम तोड़ दिया है. उनके दोनों हाथों को हैवान ने चापड़ से काटकर अलग कर दिया है. उनके गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला किया गया है. कितने लोगों को मारेंगे. इससे ज्यादा गंदी राजनीति कोई राजनीतिक पार्टी करती है क्या?' पार्टी ने पवन कल्याण को भी टैग किया है.
पार्टी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि राज्य की कानून व्यवस्था पर वे नजर रखें. पुलिस ने शुरुआती छानबीन में यह पता लगाया है कि इस हत्या में राजनीतिक एंगल साबित नहीं है. पुलिस ने विनुकोंडा इलाके में पाबंदियां बढ़ा दी हैं. पुलिस ने कहा है कि अगर किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की तो उसे गंभीर परिणामों से गुजरना होगा.