Viral: आज के समय में किसी भी चीज को देखर इंसान फिदा हो जाता है. और फिर वह उस चीज को पाने की कोशिश करने लगता है. एक ऐसा ही घटना जापान से सामने आई है. जहां एक व्यक्ति को एक लड़की की चड्डी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. व्यक्ति ने लड़की को एक कैफे में काम करते देखा था और उस पर फिदा हो गया था. इसके बाद उस व्यक्ति ने लड़की का पता खोजा और फिर उसके घर में घुसकर उसकी अंडरवियर चोरी कर ली.
जापानी बेवसाइट द मेनिची के अनुसार, पुलिस ने टोक्यो में रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जब उससे उसके मकसद के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि वह केवल महिला द्वारा पहने गए अंडरवियर के प्रकार के बारे में उसके रंग के बारे में जानना चाहता था.
व्यक्ति ने चोरी करने की बात से किया इंकार
टोत्सुका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि टोक्यो के अदाची वार्ड में रहने वाले रयोटा मियाहारा को 19 फरवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. क्योंकि उसपर आरोप था कि वह 31 दिसंबर, 2024 को, मियाहारा शिंजुकु वार्ड में स्थित महिला के घर में घुस गया और उसके अंडरगारमेंट्स चुराने के इरादे से उसके कपड़ों और सामान की जांच की. हालांकि, मियाहारा ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, वह चोरी करने के इरादे से घर में नहीं गया था. वह सिर्फ यह जानना चाहता था कि लड़की किस तरह के अंडरगारमेंट्स पहनती है."
10 बार महिला के घर में घुसा था व्यक्ति
पुलिस की माने तो व्यक्ति कम से कम 10 बार महिला के घर में घुसा चुका है और उसने महिला के अंडरगारमेंट्स भी जुराने की कोशिश की. आरोपी ने बताया कि महिला का घर बहुत ही साफ सुथरा और आकर्षित करने वाला था. इसलिए वह उसके घर जाया करता था.
रिपोर्ट की मानें तो उस व्यक्ति ने महिला के घर पर करीब दो घंटे बिताए थे. उसने महिला के घर पर टीवी भी देखा. क्योंकि उस व्यक्ति के पास महिला के घर की एक डुप्लीकेट चाबी थी. उसके पास कई महिलाओं के घर की नकली चाबियां हैं.