हैदराबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. सड़क पर अपने कुत्ते को टहला रहे एक शख्स को चार से पांच लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. हमलावरों ने बेजुबान कुत्ते को भी नहीं बख्शा और उसे भी डंडे से बुरी तरह पीटा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लाठी-डंडे से शख्स पर किया जानलेवा हमला
A pet owner, his wife, and their pet were beaten up!
— Vidit Sharma 🇮🇳 (@TheViditsharma) May 16, 2024
In Hyderabad, Madhuranagar, Srinath's pet dog reportedly bit Dhanunjaya's relative. In a fit of rage and seeking revenge, Dhanunjaya called upon his friends and attacked Srinath with sticks. They also beat Srinath's wife, who… pic.twitter.com/vmTMn7iXmU
पुलिस ने लिया एक्शन, पांच आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
क्यों किया जानलेवा हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले से हफ्तेभर पहले कुत्ते के हमले को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. स्थानीय पुलिस ने बताया कि धनुंजय और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि कुत्ते ने उन पर हमला किया था. विवाद बढ़ने पर दोनों परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
मंगलवार को घटना वाले दिन मधु का भाई श्रीनाथ कुत्ते को घर से बाहर टहला रहा था. तभी धनुंजय और दो अन्य लोग वहां से गुजरे और श्रीनाथ पर हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते को भी गंभीर चोट आई है. इस वीडियो के साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें घायल कुत्ता जानवरों के क्लीनिक में उपचार के दौरान जोर-जोर से कराहता हुआ दिखाई दे रहा है.