menu-icon
India Daily

बेजुबान कुत्ते और उसके मालिक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

सख्स अपने कुत्ते को सड़क पर टहला रहा था तभी 4 से 5 लोग वहां आते हैं और लाठी-डंडों से शख्स और उसके कुत्ते पर हमला कर देते हैं. शख्स को बेरहमी से पीटा जाता है. इस मारपीट में बेजुबान कुत्ता भी बुरी तरह से घायल हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Man and his dog badly beaten in Hyderabad

हैदराबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. सड़क पर अपने कुत्ते को टहला रहे एक शख्स को चार से पांच लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. हमलावरों ने बेजुबान कुत्ते को भी नहीं बख्शा और उसे भी डंडे से बुरी तरह पीटा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

लाठी-डंडे से शख्स पर किया जानलेवा हमला

यह घटना हैदराबाद के रहमतनगर का है. वीडियो में एक शख्स अपने कुत्ते को सड़क पर टहला रहा है, तभी कुछ लोग आते हैं और उस पर लाठी-डंडों की बौछार कर देते हैं. शोर-शराबे की आवाज सुनकर लड़के के घर से कुछ महिलाएं सामने आती हैं और उसे बचाने की कोशिश करती है. इस बीच बचाव में उन महिलाओं को भी डंडे पड़ जाते हैं. वीडियो में एक हमलावर एक हाथ में ईंट लेकर शख्स को मारने के लिए दौड़ता है लेकिन एक महिला उसे ऐसा करने से रोक देती है.

पुलिस ने लिया एक्शन, पांच आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.  पुलिस ने आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

क्यों किया जानलेवा हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले से हफ्तेभर पहले कुत्ते के हमले को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. स्थानीय पुलिस ने बताया कि धनुंजय और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि कुत्ते ने उन पर हमला किया था. विवाद बढ़ने पर दोनों परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

मंगलवार को घटना वाले दिन मधु का भाई श्रीनाथ कुत्ते को घर से बाहर टहला रहा था. तभी धनुंजय और दो अन्य लोग वहां से गुजरे और श्रीनाथ पर हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते को भी गंभीर चोट आई है. इस वीडियो के साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें घायल कुत्ता जानवरों के क्लीनिक में उपचार के दौरान जोर-जोर से कराहता हुआ दिखाई दे रहा है.