Viral Video: जैसे-जैसे ठंड का मौसम बढ़ता जा रहा है, लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने के उपाय खोज रहे हैं. कुछ लोग स्वेटर पहनते हैं तो कुछ गर्म कपड़े या हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने ठंड से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ किया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस शख्स का तरीका इतना मजेदार और अजीब था कि लोग उसे देखकर हैरान रह गए.
ठंड से बचने के लिए शख्स ने खोज निकाला नायाब तरीका
Winter is here 🥶 pic.twitter.com/9HaQNYqRKF
— Ankit (@terakyalenadena) November 20, 2024
वीडियो ने मचाया तहलका, जमकर आ रहे कमेंट
इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @terakyalenadena नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसमें कैप्शन लिखा गया, “सर्दी आ गई है.” इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसके साथ हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो में लड़के की क्रिएटिविटी को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "इतनी भी ठंड नहीं है!" जबकि दूसरे यूजर ने पूछा, "क्या इसके अभी से इतनी ठंड लग रही है?" एक और यूजर ने हंसी मजाक में कहा, "अरे भाई, इसमें तो ठंड लगेगी, और लाओ 50-60 कंबल!" हालांकि, कुछ यूजर्स ने लड़के की तारीफ भी की और इसे एक क्रिएटिव जुगाड़ बताया.
शख्स की क्रिएटिविटी ने जीता लोगों का दिल
वीडियो में जो जुगाड़ दिखाया गया है, वह न केवल अजीब बल्कि मजेदार भी है. इस वीडियो को देखकर कई लोग प्रभावित हुए और इसे एक बहुत ही अलग और क्रिएटिव तरीका माना. इसने सोशल मीडिया पर ठंड के मौसम में बचने के उपायों पर एक नया दृष्टिकोण पेश किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.