menu-icon
India Daily

Ex-गर्लफ्रेंड के पिता की अस्थियां लेकर फरार हुआ शख्स, बोला- 'अगर पैचअप नहीं किया तो कभी भी...'

फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे से ठीक पहले लव ने तांग को एक धमकी भरा पत्र भेजा. इसमें चुराए गए कलश की तस्वीरें थीं और लिखा था, "अगर तुम मेरे पास वापस नहीं आईं तो अपने पिता को फिर कभी नहीं देख पाओगी." इसके बाद तांग ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
man absconded with ashes of his ex-girlfriends father and forced her to patch up

ताइवान में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पिता की अस्थियां चुरा लीं और धमकी दी कि अगर वह उसके साथ दोबारा रिश्ता नहीं जोड़ती तो वह "अपने पिता को फिर कभी नहीं देख पाएगी."
क्या है पूरा मामला?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, आरोपी 57 वर्षीय लव नाम का एक मुर्गी पालक है, जो 48 वर्षीय तांग नाम की महिला के साथ 15 साल तक रिश्ते में रहा. 2023 में तांग ने लव की बढ़ती आर्थिक तंगी और परिवार पर उसकी निर्भरता को देखते हुए रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद उसने लव से सारा संपर्क खत्म कर लिया.

बदले की साजिश
रिश्ता टूटने को स्वीकार न कर पाने के कारण लव ने तांग को बार-बार धमकाना शुरू किया. मई 2023 में उसने उस कब्रिस्तान की रेकी की जहां तांग के पिता की अस्थियों रखी थीं. अगस्त में उसने अस्थि कलश चुरा लिया. दिसंबर में वह तांग के घर पहुंचा और उसके पिता का चित्र बाहर रख दिया, लेकिन तब तांग को चोरी का पता नहीं चला.

धमकी भरा पत्र
फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे से ठीक पहले लव ने तांग को एक धमकी भरा पत्र भेजा. इसमें चुराए गए कलश की तस्वीरें थीं और लिखा था, "अगर तुम मेरे पास वापस नहीं आईं तो अपने पिता को फिर कभी नहीं देख पाओगी." इसके बाद तांग ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस और सेना ने कब्रिस्तान की जांच की तो पाया कि कलश वाला डिब्बा टूटा हुआ था और अस्थियां व पट्टिका गायब थीं. लव पहले से ही धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में था. पूछताछ में उसने चोरी से इनकार किया, लेकिन सर्विलांस फुटेज से संकेत मिला कि कलश उसके मुर्गी फार्म के पास छिपाया गया था. 28 मार्च को पुलिस ने कलश बरामद कर तांग को लौटा दिया. लव पर अब अस्थि चोरी, अंत्येष्टि सामग्री को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक धमकी के अतिरिक्त आरोप लगाए गए हैं.