menu-icon
India Daily

जिस रोग का नहीं मिल रहा था इलाज, नौकरानी ने पलभर में किया ठीक, डॉक्टर भी हो गए हैरान

फिलिप्स ने दावा किया कि हमने मेडिकल साइंस की किताबों में इसका उपचार खोजा.हमें कही इस बीमारी का उपचार नहीं मिल रहा था. इस बीच हमारी नौकरानी ने एक रोचक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरी नौकरानी ने मुझे बताया कि मैंने ये बीमारी अपने नाती में देखा है और इसे स्थानीय भाषा में अंजामपानी कहा जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral news
Courtesy: Social Media

केरल का एक शख्स गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. ये बीमारी कई डॉक्टरों से इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा था. जब सब ने ठीक होने की उम्मीद छोड़ दी तक घर की नौकरानी ने सबका इलाज कर दिया. नौकरानी ने कुछ पल में सभी को ठीक कर दिया. केरल के रहने वाले हेपेटोलॉजिस्ट साइरिएक एबी फिलिप्स को द लिवर डॉक के नाम से जाना जाता है. 

पेशे से डॉक्टर एबी फिलिप्स ने दावा किया है कि उनका परिवार गंभीर बीमारी से परेशान था. एक सदस्य को ठंड लगती थी, शरीर अपंग होते जा रहा था और हमेशा थकान रहता था. मैंने कोरोना, हेपेटाइटिस, इन्फ्लूएंजा, डेंगू और एबस्टीन वायरस तक की जांच कराई थी. लेकिन कुछ नहीं मिला. हम सब ने मान लिया था कि ये बीमारी नहीं ठीक होने वाली. 

बुजुर्ग नौकरानी ने बताया उपचार

फिलिप्स ने कहा कि हमने मेडिकल साइंस की किताबों में भी इसका उपचार खोजा. इस बीच हमारी नौकरानी ने एक रोचक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरी नौकरानी ने मुझे बताया कि मैंने ये बीमारी अपने नाती में देखा है और इसे स्थानीय भाषा में अंजामपानी कहा जाता है. उसने कहा ये ठीक हो जाएगा आप चिंता मत करों. फिलिप्स ने कहा कि नौकरानी की सलाह के बाद मैंने पोर्वोवायरस बी-19 की जांच कराई और ये पॉजिटिव आया. उन्होंने कहा कि मेरी 17 साल की पढ़ाई काम नहीं आई और बुजुर्ग नौकरानी से 10 सेकेंड में इसका इलाज बता दिया. 

इस बीमारी का नाम एरिथेमा इन्फेक्टियोसम है. यह मुख्य रूप से बच्चे में होता है. यह एक संक्रमण है जो खांसने और छींकने से फैलता है. इसकी शुरुआती पहचान एक अगल रूप के चमकीले और लाल दानों से होती है. ये दाने शरीर के पूरे भाग में फैल जाता है. इसमें मरीज का काफी अधिक थकान महसूस होता है. 

साल की शुरुआत में विमान में बचाई थी शख्स की जान

बता दें कि डॉ. फिलिप्स इस साल एक नायक के रूप में उभरे हैं. कोच्चि से मुंबई जा रहे अकासा एयर के विमान में एक शख्स की अचानक तबीयत खराब हो गई. फिलिप्स ने उसका उपचार किया और जान बचा ली. वो कई पुरानी इलाज के तरीकों से दूर नई शोध और नई प्रणाली से उपचार के लिए जाने जाते हैं.