Mahindra Thar On Electric Pole: सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिंद्रा थार बिजली के खंभे पर चढ़ी दिख रही है. सामने आया है कि ये वीडियो गुरुग्राम का है. सोमवार को एक तेज रफ्तार होंडा अमेज कार ने आगे चल रही महिंद्रा थार को टक्कर मार दी, जिसके बाद थार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे पर जा चढ़ी. गनीमत रही कि बिजली का खंभा नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
कहा जा रहा है कि थार के बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हादसे के दौरान महिंद्रा थार को आंचल गुप्ता नाम की एक महिला ड्राइव कर रही थी. उन्होंने बताया कि पीछे से कार की जोरदार टक्कर की वजह से मैंने नियंत्रण खो दिया, जिससे थार बिजली के खंभे पर चढ़ गई. घटना गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
#गुरुग्राम: साइबर सिटी में तेज़ रफ़्तार होंडा अमेज कार ने महिंद्रा थार को मारी टक्कर. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार जा लटकी बिजली के खम्भे पर. स्थानीय लोगो की मदद से थार चला रही युवती को नीचे उतारा गया.#Gurugram #RashDriving #RoadAccident pic.twitter.com/VIKdl5svEV
— Munawar Shaikh (@MsOfficialC) July 8, 2024
थार चला रही आंचल गुप्ता ने बताया कि वे पेट्रोल डलवाने जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार होंडा अमेज ने उनकी थार को पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आया. थार के बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद मैं काफी मशक्कत के बाद थार से बाहर आई. उधर, टक्कर मारने के बाद होंडा अमेज में सवार लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए.
थार के बिजली पर चढ़ने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए थार को नीचे उतारा. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि तेज रफ्तार होंडा अमेज कार, पीछे से थार को जोरदार टक्कर मार रही है, जिसके बाद थार बेकाबू हो जाती है. गनीमत ये भी रही कि आसपास ज्यादा भीड़ नहीं थी. हालांकि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.