Controversial Statement On Prophet Mohammad Saheb: गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की है. यह कार्यक्रम 29 सितंबर को हिंदी भवन में हुआ था, जहां उन्होंने दशहरे पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाने को लेकर सलाह दी, और इसी दौरान विवादित बयान दे दिया.
नरसिंहानंद के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिहानी गेट थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. शिकायत उपनिरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें नरसिंहानंद पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है
उपनिरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह के अनुसार, 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नरसिंहानंद ने अपने भाषण में दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही. वीडियो वायरल होने पर मामले की जांच की गई और महंत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया.
नफरती जीव यति नरसिंहानन्द का एक और नफरती बयान, कहा- "हर दशहरे पर जलाना ही है तो मुहम्मद के पुतले जलाओ"
— Lallanpost (@Lallanpost) October 3, 2024
यती के इस बयान पर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. pic.twitter.com/AptdO38AEU
अपने भाषण के दौरान नरसिंहानंद ने दशहरे के मौके पर पुतले जलाने के खिलाफ बात की और कहा कि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण जैसे महान व्यक्तित्वों को जलाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने इन ऐतिहासिक पात्रों की महिमा का गुणगान किया, लेकिन भाषण के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का उल्लेख कर विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.
बता दें ऐसा पहली बार नही है जब पैगंबर मोहम्मद को लेकर कोई विवादित बयान दिया गया हो. इससे पहले भी देश विदेश में कई विवादित बयान आते रहे हैं. इनको लेकर जमकर बवाल भी हुआ है. हालांकि, अभी इस मामले में नरसिंहानंद की कोई सफाई नहीं आई है. अब देखना होगा कि पुलिस के समन के बाद वो क्या कहते हैं और पुलिस उनपर क्या कार्रवाई करती है.
नोट- हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.