Monalisa Dance Video: कमर लचका कर मोनालिसा ने कहा 'I Love You...', महाकुंभ की वायरल गर्ल ने हिलाया नेपाल
महाकुंभ के मेले से लेकर विदेश में ठुमके लगाने वालीं मोनालिसा अपने डांस वीडियो के लिए वायरल हो रही हैं. बेबी सोना कहने का... गाने पर मोनालिसा ने खूबसूरत डांस किया.
Monalisa Viral Video: महाकुंभ की माला बेचने वाली मोनालिसा अब नेपाल में छाईं हुईं हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से डांस वीडियो वायरल हो रहा है. महाकुंभ मेले में अपनी सुंदर आंखों से सबको मोहित करने वाली मोनालिसा अब विदेश में भी छा गई हैं. नेपाल के मधानी महोत्सव में उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. कभी मेले में साधारण जीवन जीने वाली मोनालिसा की किस्मत ऐसी बदली कि अब वह फिल्मों और स्टेज शो का हिस्सा बन गई हैं.
महाकुंभ से नेपाल तक का सफर: महाकुंभ मेले में वायरल होने के बाद मोनालिसा की जिंदगी बदल गई. उनकी सुंदरता और मासूमियत ने उन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर कर दिया, जिसके बाद उन्हें फिल्म का प्रस्ताव मिला. अपनी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ वह नेपाल के मौलापुर में आयोजित मधानी महोत्सव में पहुंचीं. इस खास मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया और मंच पर डांस करने का मौका भी मिला. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
काले कपड़ों में लगाए ठुमके:
महाशिवरात्रि के अवसर पर हुए इस महोत्सव में मोनालिसा ने काले रंग के सुंदर कपड़ों में मंच पर डांस किया. उनके डांस को देखकर लगता है कि वह अभी नई हैं. डांस के दौरान वह कई बार रुकीं और उनके हाव-भाव थोड़े अलग लगे. फिर भी, पहली कोशिश के लिए उनकी मेहनत की सराहना की जा रही है. उनके इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'मेरी डांस वाली वीडियो,' जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
सोशल मीडिया पर फेमस हुईं मोनालिसा:
मोनालिसा का यह सफर बहुत अनोखा है, महाकुंभ मेले से शुरू हुई उनकी कहानी अब नेपाल के मंच तक पहुंच चुकी है. भले ही डांस में अभी सुधार की गुंजाइश हो, लेकिन उनके प्रयास और आत्मविश्वास ने लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है.
आपको बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर गांव की रहने वाली हैं. वह महाकुंभ में माला बेचने गई थीं, जहां उनकी सुंदर आंखों की वजह से वह सुर्खियों में छा गईं, जिसके बाद वह बहुत फेमस हो गईं. अब फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनके साथ एक फिल्म साइन की है.
Also Read
- लड़की पर फिदा होने के बाद उसका घर खोजकर चुराई चड्डी, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- अंडरवियर का कलर जानना चाहता था बस
- Viral Video: घिनौना! हरी सब्जी बनी जानलेवा...कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रही नाले के पानी से धुली सब्जियां? वीडियो देख खौल जाएगा खून
- एक नींबू बिका सोने के भाव! जानें नीलामी में 13000 रुपये में बिकने वाले लेमन में ऐसा क्या था खास?