menu-icon
India Daily

Video: AC कोच की खिड़की पर चलाए लात-घूसे, महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर फिर हमला

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान जयनगर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ ने तोड़फोड़ की. यह घटना ट्रेन के एसी कोच में हुई, जहां यात्रियों ने बोगियों को नुकसान पहुंचाया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mahakumbh 2025
Courtesy: X (Twitter)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान जयनगर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ ने तोड़फोड़ की. यह घटना ट्रेन के एसी कोच में हुई, जहां यात्रियों ने बोगियों को नुकसान पहुंचाया. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों का हुजूम बोगियों को नुकसान पहुंचाता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

महाकुंभ के दौरान ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ देखी जाती है. लेकिन यात्रियों का इस तरह का आक्रामक व्यवहार किसी भी हालत में सही नहीं कहा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से लोगों ने एसी कोच की खिड़की को पूरी तरह से तोड़ दिया है और अंदर बैठे यात्री डर में हैं. एक महिला यात्री ने गुस्से में बाहर खड़े लोगों को काफी कुछ सुनाया. खिड़की का शीशा टूटकर यात्रियों पर आ गिरी. देखें वीडियो-

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी: 

रेलवे प्रशासन को इस मामले में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. यह घटना यह भी दर्शाती है कि पब्लिक प्रॉपर्टी के प्रति जागरूकता की कमी है. यात्रियों के इस व्यवहार को देखते हुए प्रशासन को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.