menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शख्स ने शुरू किया 'डिजिटल फोटो स्नान' का धंधा, घर बैठे धुलवाता है लोगों के पाप

Digital Photo Snan: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में एक डिजिटल सेवा वायरल हो गई है, जिसमें दीपक गोयल ‘डिजिटल फोटो स्नान’ सेवा प्रदान कर रहे हैं. जो श्रद्धालु मेला में नहीं आ सकते, वे अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं और गोयल उन तस्वीरों को संगम में डुबकी लगवाकर 1,100 रुपये में सेवा प्रदान करते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025
Courtesy: Instagram

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में एक अनोखी और डिजिटल सेवा ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ‘डिजिटल फोटो स्नान’ (वर्चुअल पवित्र डुबकी) सेवा की पेशकश कर रहा है. यह वीडियो डिजिटल क्रिएटर आकाश बनर्जी ने शेयर किया, जिसमें इस सेवा को ‘नेक्स्ट लेवल एआई आइडिया’ के तौर पर पेश किया गया. 

वीडियो में प्रयागराज के दीपक गोयल अपनी बिजनेस मॉडल को समझाते हुए कहते हैं, 'मैं महाकुंभ में डिजिटल स्नान कराता हूं.' उन्होंने बताया कि जो लोग महाकुंभ मेला में खुद नहीं आ पाते, वे अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं और दीपक गोयल उन तस्वीरों को लेकर संगम की पवित्र जलधारा में डुबकी लगवाएंगे. इसके बदले में उन्हें 1,100 रुपये की फीस ली जाती है और वे यह सेवा 24 घंटे के अंदर पूरी करते हैं. उनका स्टार्टअप 'प्रयाग एंटरप्राइजेज' इस वर्चुअल तीर्थ यात्रा का अनुभव दे रहा है.

डिजिटल स्नान सेवा

इस डिजिटल स्नान सेवा की वजह से सोशल मीडिया पर हंसी-ठहाकों के साथ-साथ मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग इसे मजाकिया तरीके से देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक नई तकनीकी क्रांति मान रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाएं काफी दिलचस्प हैं.

कब समाप्त होगा महाकुंभ मेला 

महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को समाप्त होगा. इस 45 दिन के मेले में कुल 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई थी. यह मेला गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के संगम पर आयोजित हो रहा है और इस बार 144 वर्षों बाद यह आयोजन हो रहा है.