'हॉलीवुड भी फेल है...', महाकुंभ में छाया स्टंट वाले बाबा का जलवा, कलाबाजी देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कुंभ मेला हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आते हैं. इस बार प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला में नागा साधु, अघोरी और अन्य बाबा शामिल हैं. एक बाबा अपने शानदार स्टंट से श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है. हर 12 साल में एक बार होने वाले इस मेले में करोड़ों लोग अपनी आस्था के साथ भाग लेते हैं. कुम्भ मेला में लोग दूर-दूर से आते हैं और संगम में स्नान कर पापों से मुक्ति पाने की कोशिश करते हैं. इस साल कुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है, जो संगम के किनारे आयोजित किया जा रहा है.
कुंभ मेला में न सिर्फ साधु-संतों का जमावड़ा होता है, बल्कि यहां नागा साधु, अघोरी और कई अन्य बाबा भी पहुंचते हैं. इनके आशीर्वाद लेने के लिए लोग पूरे देश और विदेश से आते हैं. इस बार कुंभ मेला में एक ऐसे बाबा भी शामिल हैं जो शानदार स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके खास स्टंट को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई.
बाबा का वीडियो हुआ वायरल
स्टंट बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा जोश के साथ डांस स्टेप कर रहे होते हैं. वहीं, उनके एक व्यक्ति मशाल लेकर आता है और एक अन्य साधु त्रिशूल लेकर खड़े होते हैं. स्टंट बाबा को देखकर हर कोई हैरान हैं. उन्हें, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है.
स्टंट बाबा का इससे जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'महाकुंभ में आए साधुओं के सामने हॉलीवुड फेल हैं, एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट'
महाकुंभ में शाही स्नान
महाकुंभ के इस आयोजन में विशेष धार्मिक महत्व है. कुंभ मेला में संगम में डुबकी लगाने से मान्यता है कि व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. महाकुंभ में शाही स्नान का भी विशेष महत्व है. इस बार महाकुंभ में कुल तीन शाही स्नान होंगे.