सड़क और नाली को लेकर विवाद, बहस बड़ी तो ASI ने उतार फेंकी वर्दी, जानें क्या है पूरा मामला

Singrauli Police: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ASI ने सरेआम अपनी वर्दी फाड़ दी. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो सात महीने पहले का है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Instagram
India Daily Live

MP News: मध्यप्रदेश राज्य से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक ASI ने सरेआम अपनी वर्दी फाड़ दी थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई ने टीआई के केबिन में अपनी वर्दी फाड़ दी थी. सिर्फ वर्दी ही नहीं बल्कि टोपी और बेल्ट भी उतारकर फेंक दी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो सात महीने पहले का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का बताया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क और नाली को लेकर विवाद चल रहा था. मामले का हल निकालने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई थी. बातचीत के दौरान बहस काफी बढ़ गई और ASI ने गुस्सा में आकर वर्दी फाड़ दी और टोपी-बेल्ट भी निकालकर फेंक दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों  ने ASI को शांत करने की भी कोशिश करवाई थी. 

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ने सवाल उठाए थे. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है."