MP में शर्मनाक हरकत! प्रेग्नेंट महिला के परिजनों से साफ कराई एम्बुलेंस, वीडियो वायरल होने के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
मध्य प्रदेश के मैहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मैहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को अमरपाटन सिविल हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया था.
हद तो तब हो गई जब अस्पताल पहुंचने के बाद मां और नवजात को भर्ती करने के बाद महिला के परिवार वालों से एम्बुलेंस को साफ करवाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्बुलेंस के ड्राइवर ने महिला के परिजनों से एम्बुलेंस साफ करवाने का दबाव बनाया था. इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अस्पताल के बाहर महिला से साफ करवाई एम्बुलेंस
अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला नल से बाल्टी में पानी लाकर एम्बुलेंस को धो रही है, जबकि ड्राइवर उसके आसपास घूम रहा है. एम्बुलेंस का ड्राइवर महिला द्वारा एम्बुलेंस धोने के बाद चालक गेट बंद कर देता है और महिला हॉस्पिटल के अंदर चली जाती है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स में आक्रोश फैल गया और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे.
स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
इस घटना पर जब सतना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलके तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये मामला अभी उनके संज्ञान में आया है और इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं. अमरपाटन के डॉक्टर से भी इस संबंध में जानकारी ली गई. डॉक्टर ने बताया कि मरीज एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचा था और भर्ती कर लिया गया था. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत ही शर्मनाक हरकत है अस्पताल प्रशासन को इस का जवाब देना चाहिए'