Hospital Children Ward Rat Video: मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में बच्चों के वार्ड में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां एक मरीज के बिस्तर के पास चूहों को भागते हुए देखा गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर अस्पताल की सैनिटेशन और मैनेजमेंट को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इस फुटेज ने अस्पताल प्रशासन द्वारा बनाए गए स्वच्छता और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद, अस्पताल प्रशासन ने सफाई में चूक को स्वीकार किया और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल सॉल्यूशन पहले से ही लागू हैं, लेकिन अब ज्यादा फ्रीक्वेंसी और सख्त निगरानी के साथ उन्हें मजबूत किया जाएगा.
मंडला के जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "जांच शुरू कर दी गई है और अस्पताल की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे."
Madhya Pradesh: In the tribal-dominated Mandla district, patients report a rising rat menace in the pediatric ward. The rodents not only cause trouble but also pose a serious threat to newborns' safety. #MadhyaPradesh #HealthcareCrisis pic.twitter.com/ouzO4P31JL
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeeer) March 8, 2025
वायरल वीडियो के बाद एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजमेंट को उनकी लापरवाही के लिए फटकार भी लगाई. साथ ही साफ-सफाई और रखरखाव में तत्काल सुधार करने के भी निर्देश दिए. स्टाफ को लगातार पेस्ट कंट्रोल सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त स्वच्छता प्रोटोकॉल बनाए रखने का निर्देश दिया गया.
अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीण उइके ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल लगातार किया जाता है, लेकिन अब और ज्यादा उपाय उपाय लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम लगातार पेस्ट कंट्रोल करते हैं, लेकिन अगर समस्या बनी रहती है, तो हम फ्रीक्वेंसी बढ़ाएंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे."