Gwalior Viral Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को उसकी बहू द्वारा बालों से घसीटते हुए और पीटते हुए देखा जा रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बताई जा रही है. विजय बत्रा नाम के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के पिता और ससुराल वाले उनकी 70 वर्षीय मां के रखरखाव को लेकर उनसे विवाद कर रहे हैं. विजय ने बताया कि उनकी पत्नी नीलिका उनकी मां को एक वृद्धाश्रम में भेजने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि नीलिका के पिता घर में आते हैं और विजय को थप्पड़ मारते हैं. विजय भी जवाबी कार्रवाई करते हैं, जिसके बाद अन्य लोग घर में घुसकर उन्हें पीटने लगते हैं. नीलिका भी अपनी सास को बालों से घसीटती हुई दिखाई दे रही है.
Gwalior, Madhya Pradesh: An incident occurred in Adarsh Colony, where a video of a daughter-in-law, along with her brother, assaulting her mother-in-law and husband went viral. pic.twitter.com/BmhTQZllPr
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
विजय की मां सरला ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने गुंडे बुलाए और मेरे बेटे और मुझे पीटा. एक महिला को कैसे पीटा जा सकता है? अब वे हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.' विजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, विजय का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद करने में आनाकानी कर रही है.
विजय बत्रा का कहना है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उनकी मां को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के भाई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और उनके घर को हड़पने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.