menu-icon
India Daily

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मचाया था उत्पात, अब MP पुलिस ने सिर मुंडवाकर कराई परेड

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर कुछ युवकों ने उत्पात मचाया था. अब पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Madhya Pradesh Dewas cops shave heads parade men creating ruckus after India won Champions Trophy
Courtesy: Social Media

MP News: 9 मार्च 2025 को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी. भारत के इस जीत से पूरा देश जश्न मना रहा था. लेकिन कुछ लोग इस जीत से खुश नहीं थे. इंडिया के चैंपियन बनने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों कुछ लोगों ने उत्पात मचाया था. मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी कुछ युवकों ने ऐसा ही किया था. अब पुलिस ने इन युवकों को सबक सिखाया है. क्योंकि इनका उत्पाद विवाद का कारण बना था. पुलिस ने उत्पात मचाने वालों के सिर मुंडवारकर परेड कराई है. 

रविवार रात को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतने के बाद, देवास जिले के कुछ युवक सड़क पर खुशी मनाते हुए पटाखे फोड़ रहे थे. इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस के आदेशों की अनदेखी की और खतरनाक तरीके से पटाखे फोड़ने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन युवकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पत्थर फेंके.

10 के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

इस विवाद के बाद पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ वीडियो साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज किया. इसके बाद, पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर उनके सिर मुंडवाकर एक परेड कराई. इन युवकों को पुलिस स्टेशन से सैयाजी गेट तक ले जाया गया, और उनके सिर मुंडवाकर उन्हें सरेआम चलवाया गया. इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे मामला और गर्मा गया.

वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा विधायक गायत्री राजे पूर ने देवास के पुलिस अधीक्षक पुनित गहलोत से मुलाकात की. विधायक ने इस कार्रवाई को अत्यधिक बताया और इन युवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इन युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और यह सब एक उत्सव का हिस्सा था. गायत्री राजे पूर ने पुलिस से इन युवकों की तुरंत रिहाई की मांग की और उम्मीद जताई कि वे जल्द ही रिहा होंगे.