menu-icon
India Daily

MA in Political Science की डिग्री लेकर डॉक्टर बना शख्स, लोगों का इलाज करके जिंदगी से कर रहा खिलवाड़?

MA in Political Science Viral Doctor Slip: सोशल मीडिया पर डॉक्टर का एक पर्चा वायरल हो रहा है. पर्चे में डॉक्टर की डिग्री एमए इन पॉलिटिकल साइंस लिखी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
MA in Political Science Viral Doctor Slip Social Media
Courtesy: Social Media

MA in Political Science Viral Doctor Slip:  एक डॉक्टर की पर्ची का फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने काफी ध्यान आकर्षित किया है. यह पर्ची, जिसमें डॉक्टर का नाम और उनकी योग्यताएं स्पष्ट रूप से दिख रही हैं, सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का कारण बनी है. डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया परो लोगों को डराने का काम कर रहा है. 

यह फोटो, जिसकी सत्यता की पुष्टि News18 हिंदी ने नहीं की है, कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर @medicinefile अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था. पर्ची श्रिवास्तव क्लिनिक की है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जहीदपुर टाउन में स्थित है. इस पर्ची में दो डॉक्टरों के नाम दिए गए हैं: डॉ. दिनेश श्रीवास्तव और डॉ. वरुण श्रीवास्तव. खास बात यह है कि इनमें से एक डॉक्टर के पास राजनीति शास्त्र में MA (मास्टर डिग्री) है.

डॉ. दिनेश श्रीवास्तव की योग्यताएँ BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) और फिजीशियन और सर्जन के रूप में हैं, जो एक मेडिकल डिग्री को दर्शाता है. लेकिन डॉ. वरुण श्रीवास्तव की योग्यता, जो कि राजनीति शास्त्र में MA है, ने लोगों को हैरान कर दिया. पर्ची में पैरासिटामोल और बेकोसुल नामक दवाएँ हिंदी में लिखी गई हैं.

यह फोटो अब सोशल मीडिया पर मीम के रूप में भी शेयर की जा रही है, और इंस्टाग्राम पर @mrgroupagency अकाउंट ने इसे पोस्ट किया है, जिस पर लोगों ने कई प्रतिक्रियाएँ दी हैं. एक यूजर ने डॉ. वरुण श्रीवास्तव को "राजनीतिक डॉक्टर" कहकर मजाक किया.